ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैबिनेट के अन्य मंत्री उपस्थित थे।
आज स्वर-संगीत की नगरी ग्वालियर में आयोजित “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, कैबिनेट के साथीगण सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।… pic.twitter.com/wSPlkiTSVw
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 28, 2024
CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 5 जिलों में खुलेंगे आयुर्वेदिक कॉलेज, मिलेंगी Medical College जैसी सुविधाएं
बता दें कि बीते 6 महीने में प्रदेश में होने वाला ये तीसरा कॉनक्लेव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) है। इससे पहले जबलपुर और उज्जैन में इसका आयोजन हो चुका है। ग्वालियर-चंबल में हो रहे इस कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों ने अधिक रुचि दिखाई है। इसकी वजह इस इलाके से होकर या इसके करीब से गुजरने वाले 7 कॉरिडोर हैं। इस मीट में सीएम उद्योगपतियों और निवेशकों से संवाद करेंगे।
कॉन्क्लेव में 28,788 रोजगार प्रदान करने के लिए रोडमैप बनाया गया है। इसके 24 प्रस्ताव सीएम के सामने पेश किए जाएंगे। इस दौरान सीएम डॉ. यादव मुख्यमंत्री औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअली भूमि पूजन कर निवेशकों को जमीन का आवंटन करेंगे।
कई कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
गोदरेज समेत 9 बड़ी कंपनियों ने ग्वालियर-चंबल इलाके में अपने उद्योग लगाने में दिलचस्पी दिखाई है। गोदरेज कंपनी यहां करीब 4 सौ करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। कॉन्क्लेव में ग्वालियर-चंबल अंचल में 9 यूनिटों की तरफ से 2570 करोड़ का पूंजी निवेश और 4550 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में रुचि दिखाई गई है।
इससे पहले ग्वालियर पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पशु रक्षा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लगातार होगा रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन
प्रदेश में निवेश को बढाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। इसके तहत ग्वालियर के बाद सागर और रीवा में भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद फरवरी 2025 में राजधानी भोपाल में ग्लोबाल इंवेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि औद्योगिकीकरण की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं। संभागों में जाकर निवेश को लेकर रीजनल कॉन्क्लेव कर रहे हैं, जिसका प्रतिसाद बहुत अच्छा मिल रहा है। रीजनल कॉन्क्लेव प्रदेश में निरंतर होंगी। रोजगार की दृष्टि से निवेशकों से उत्साहजनक परिणाम मिल रहे हैं। संभागों में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को एक तरह से विकास के यज्ञ के रूप देखा जा रहा है। लगातार कई देशों के निवेशक और देश के उद्योगपति बड़े पैमाने पर निवेश के उद्देश्य से आ रहे हैं।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि औद्योगीकरण की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं, खासकर विभिन्न संभाग में जाकर निवेश को लेकर रीजनल कॉन्क्लेव कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि अचारपुरा में हमारी टीडब्लूई-ओबीटी उद्योग समूह और जर्मनी की कंपनी ने मिलकर आज एक नए इन्वेस्टमेंट की शुरुवात की है। यह लगभग 125 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।