रायपुर। महाराष्ट्र में हुए करोड़ों के बिटकॉइन घोटाला केस में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौरव मेहता के घर पर रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार गौरव मेहता सारथी एसोसिएट्स ऑडिट फर्म का कर्मचारी है। ED की टीम उसके आवास समेत अन्य ठिकानों पर जांच कर रही है। (Maharashtra Bitcoin Scam )
दरअसल, ईडी ने यह एक्शन पूर्व IPS अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल के आरोप पर लिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिटकॉइन घोटाले का पैसा इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने आरोप है कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने गौरव मेहता से संपर्क किया था। उन्होंने गौरव से चुनाव में इस्तेमाल के लिए घोटाले से बिटकॉइन के बदले नकदी की मांग की थी। (Maharashtra Bitcoin Scam )
खूंखार नक्सलियों के खात्मे के बाद जश्न में डूबे जवान, DJ की धुन पर जमकर थिरके, देखें Video..
वोटिंग से पहले बीजेपी ने लगाए थे आरोप
पूर्व IPS का बयान सामने के बाद बीजेपी ने मतदान से एक दिन पहले यानी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें पार्टी वो ऑडियो भी शेयर किए थे जिसमें डीलर, अमिताभ गुप्ता, सुप्रिया सुले, नाना पटोले की बातचीत हुई थी। उन्होंने पूछा था कि डीलर जिनकी बात कर रहा है, वे बड़े लोग कौन हैं?
बीजेपी के शेयर किए ऑडियो में गौरव मेहता कहता हुआ सुनाई दे रहा है, ‘हमने पाटिल और घोडे (पाटिल के सहयोगी) के नाम से 4 क्रिप्टो वॉलेट बनाए थे। इन वॉलेट से लेन-देन हुए थे। अगर कोई जांच होती है, तो इसमें वही दो लोग (पाटिल और घोडे) फंसेंगे। मेरा यकीन करें, कोई भी हम तक नहीं पहुंच सकता।’
वहीं एक और ऑडियो में एनसीपी नेता (शरद गुट) सुप्रिया सुले गौरव से पैसे की मांग करते हुए सुनाई दे रही हैं। एक अन्य वॉइस नोट में वह सत्ता में आकर इस पूरे मामले को संभालने और उन्हें किसी भी बात की चिंता न करने आश्वासन दी रही हैं। दो अन्य ऑडियो नोट नाना पटोले और पुलिस कमिश्नर गौरव मेहता की बातचीत के हैं, जिनमें वो बिटकॉइन के बदले नगदी लेने की बात कर रहे हैं।
वहीं बीजेपी के इन आरोपों को सुप्रिया सुले ने झूठा करार देते हुए इसके खिलाफ साइबर क्राइम से की है। उन्होंने इस वोटिंग से पहले वोटरों को गुमराह करने की बीजेपी की साजिश करार दिया है।