भोपाल। केंद्रीय राज्य मंत्री और केरल के जॉर्ज कुरियन (George Kurien) ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सुरेश पचौरी, फग्गन सिंह कुलस्ते और राजेंद्र शुक्ल समेत कई मंत्री मौजूद थे। बता दें कि बीजेपी आलाकमान की ओर से मंगलवार को कुरियन के नाम का ऐलान किया गया था।
कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहन कैबिनेट की मुहर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दी जानकारी
कुरियन (George Kurien) का राज्यसभा में निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। क्योंकि विधानसभा में बीजेपी के पास बहुमत है तो वहीं कांग्रेस के पास संख्याबल का अभाव है।
विधानसभा में बीजेपी का बहुमत देखते हुए कुरियन का राज्यसभा मे निर्विरोध जाना तय है। वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद बनने से खाली हुई सीट पर प्रत्याशी बने हैं। इस सीट पर अप्रैल तक 2026 तक का कार्यकाल बचा हुआ है। बता दें कुरियन उस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी बने हैं जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर अभी साल 2026 तक का कार्यकाल बचा हुआ है। बता दें कि कुरियन पहले ऐसे ईसाई सांसद होंगे जो मध्यप्रदेश से चुने जाएंगे। वह मोदी कैबिनेट में भी शामिल एकमात्र ईसाई मंत्री हैं।
बुधवार सुबह पहुंचे भोपाल
केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन आज सुबह विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो से लोकसभा सांसद वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह सीएम मोहन यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। यहां से वो सीएम डॉ. यादव के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां फॉर्म से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की गईं। सीएम समेत अन्य मंत्रियों ने प्रस्तावक के रूप में नामांकन पर हस्ताक्षर किए।
इसके बाद जॉर्ज कुरियन का नामांकन दाखिल करने एमपी विधानसभा परिसर पहुंचे। नामांकन जमा करने के बाद कुरियन ने सीएम मोहन और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों के साथ विक्ट्री साइन दिखाया। बता दें कि पिछले 4 महीने में कुरियन ऐसे दूसरे सांसद हैं जो किसी और राज्य के होते हुए एमपी से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं। उनसे पहले तमिलनाडू बीजेपी के नेता एल मुरुगन भी मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए थे।