भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (babulal gaur death anniversary) ने बुधवार को भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की पुण्यतिथी पर उन्हें श्रद्धांजिल अर्पित की। उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी। सीएम ने लिखा, , “आज, मैंने भोपाल में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर जी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।”

कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहन कैबिनेट की मुहर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दी जानकारी

सीएम (babulal gaur death anniversary) ने आगे लिखा, “राष्ट्र की उन्नति और समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित आपका जीवन प्रेरणादायी है। अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से आप हम सबके हृदय में सदैव जीवित रहेंगे।”

इसके बाद सीएम भेल, बरखेड़ा स्थित बाबूलाल गौर शासकीय स्न्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व सीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजिल अर्पित की। इस मौके पर राज्य मंत्री कृष्णा गौर भी उपस्थित रहीं।

वीडी शर्मा ने भी दी श्रद्धांजलि

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने भी पार्टी कार्यालय में पूर्व सीएम बाबूलाल गौर को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट की। साथ ही लिखा, “मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गौर जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कार्यालय में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।”

बता दें कि साल 2004 से लेकर 2005 तक बाबूलाल गौर करीब 15 महीने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। यूपी के प्रतापगढ़ में जन्मे बाबूलाल गौर ने भोपाल टेक्सटाइल मिल में काम किया। इस दौरान उन्होंने कई मजदूर आंदोलनों का नेतृत्व किया। 21 अगस्त 2019 को भोपाल में हार्टअटैक के चलते उनका निधन हो गया।