भोपाल। केंद्र सरकार ने देश में तीन स्थल को रामसर साइट (Tawa Reservoir Ramsar Site) घोषित किया है। तमिलनाडु का नंजरायन पक्षी अभयारण्य और काज़ुवेली पक्षी अभयारण्य के साथ ही मध्यप्रदेश के तवा जलाशय को भी रामसर स्थलों की सूची में शामिल किया गया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने कहा, ‘देश स्वातंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपने नेटवर्क में तीन रामसर साइट्स को और जोड़ा है।’

देश का बंटवारा पिछली शताब्दी की सबसे दु :खद घटना’, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले CM मोहन यादव

उन्होंने आगे कहा, ‘इन तीन साइटों के जुड़ने से देश (Tawa Reservoir Ramsar Site) में कुल रामसर स्थलों की संख्या 85 हो गई है। यह सभी साइट्स भारत के 13 लाख 58 हजार हेक्टेयर इलाके को कवर करते हैं।’ मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आगे कहा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने, हमारे आर्द्रभूमि को अमृत धरोहर कहने और उनके संरक्षण के लिए अथक प्रयास करने पर दिए गए जोर को दर्शाती है।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने तमिलनाडु औऱ मध्यप्रदेश राज्यों को नंजरायन पक्षी अभयारण्य और काज़ुवेली पक्षी अभयारण तवा जलाशय को भारत के रामसर स्थलों की सूची में जोड़े जाने पर बधाई दी।

सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

तवा जलाशय को रामसर साइट बनाये जाने पर सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मध्यप्रदेश के लिए एक और उपलब्धि, तवा जलाशय बना रामसर साइट! यह भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है कि तवा जलाशय को रामसर साइट घोषित किया गया है, मैं सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।’

उन्होंने आगे कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत आर्द्रभूमि के संरक्षण के हर संकल्प के लिए मध्यप्रदेशवासी भी जागरूक और दृढ़ संकल्पित हैं।’