भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा (MP Rajya Sabha elections) की एक खाली सीट के लिए बुधवार से नामांकन प्रकिया शुरू हो गई है। इसकी आखिरी तारीख 21 अगस्त है। इसके बाद 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। वहीं, नाम वापसी की तारीख 26 अगस्त है।
“दुकानें जलाओ, तोड़फोड़ करो”, युवाओं को उकसाते हुए कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल
3 सिंतबर को मतदान
मतदान 3 सितंबर की सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बे तक होगा। वोटों की गिनती और रिजल्ट भी इसी दिन घोषित होगा। इसी के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि मध्यप्रदेश से राज्यसभा कौन जाएगा।
राज्य (MP Rajya Sabha elections) के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार मध्यप्रदेश समेत देश के 9 राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 7 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब एमपी विधानसभा में नामांकन जमा करने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
बता दें कि जिस एक सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हुई है वो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था।
कई दावेदार कतार में
विधानसभा में संख्याबल के हिसाब से इस सीट पर बीजेपी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में इस सीट पर पार्टी के ओर से कई दावेदारों के नाम कतार में हैं। इसमें पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर गुना से पूर्व सांसद केपी यादव और जय भान सिंह पवैया के नाम शामिल हैं। इस सीट पर एक साल से ज्यादा का कार्यकाल बचा हुआ है। अब बचे कार्यकाल के लिए नाम तय कर नामांकन दाखिल कराया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संख्याबल न होने की वजह से कांग्रेस इस सीट पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी।