श्योपुर। अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह युवाओं से कह रहे है कि, दुकानें जलाओ, तोड़फोड़ करो, लोकतंत्र और कलेक्टर क्यों हैं, अगर फ्री हो तो सब करो।(Sheopur)

राजस्थान के गुर्जर आंदोलन का ज़िक्र

विधायक जंडेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने राजस्थान के गुर्जर आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि गुर्जर पटरियां उखाड़ते हैं, यहां भी रणनीति बनानी पड़ेगी, में बैठकें लूंगा। साथ ही उन्होंने सरकार को घेरने की बात भी कही।(Sheopur)

समाजसेवी के समर्थन में पहुंचे थे विधायक

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सोमवार शाम को कोतवाली थाने के सामने चल रहे धरने में समाजसेवी मुकेश मीणा के समर्थन में पहुंचे थे। जहां उन्होंने यह बयान दिया। विधायक के इस बयान को लेकर बीजेपी अब विधायक पर लोगों को हिंसा के लिए भड़काने के आरोप लगा रही है। जबकि, कांग्रेस विधायक ने इसे काट-छांट करके वायरल करना बताया है।(Sheopur)

‘काट-छांट करके वायरल किया वीडियाे’

मामले में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने बताया कि मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। अगर कोई बयान इस तरह का वायरल हो रहा हैं, तो किसी ने काट-छांट करके वायरल किया होगा। मुझे जानकारी नहीं है। मैंने अभी कोई बयान नहीं दिया है।(Sheopur)

दो साल से नहीं हुआ समस्या का निराकरण तो सब्र टूटा, जमीन पर लोट लगाता हुआ जनसुनवाई में पहुंचा किसान

बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

वहीं, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह जाट ने कहा कि विधायक बाबू जंडेल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह पहले भी एक महिला सब इंस्पेक्टर को गाली-गलौज करके उनके साथ अभद्रता कर चुके हैं। उससे पहले संविधान को जलाने की धमकी तक दे चुके हैं, जिसे लेकर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए थे। अब उन्होंने फिर से श्योपुर में आग लगाने के लिए इस तरह के भड़काऊ बयान दिए हैं, हम इसका विरोध करते हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।