छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट (Amrawara By-election 2024) इन दिनों चर्चा में हैं। इसकी वजह यहां 10 जुलाई को होने वाला उपचुनाव है। लेकिन इससे पहले कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका मिला है। खबरों के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। आज अमरवाड़ा दौरे पर गए सीएम डॉ. मोहन यादव उन्हें पार्टी की सदस्या दिलाएंगे। बता दें कि संजय पुन्हार को कमलनाथ का काफी करीबी माना जाता है।
मानसून सत्र का पांचवा दिन, ‘सुधारात्मक सेवाएं एवं बंदीगृह विधेयक’ पर होगी चर्चा
दो दिवसीय अमरवाड़ा दौरे पर सीएम मोहन
अमरवाड़ा उपचुनाव (Amrawara By-election 2024) को लेकर सीएम मोहन यादव अमरवाड़ा के दो दिन के दौरे पर हैं। जहां वो बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमरवाड़ा के अलावा छिंदी और सुरला खापा में उनकी जनसभाएं होंगी। वह दोपहर 1.30 बजे तक अमरवाड़ा में रहेंगे।
बीएसटीवी के संवाददाता से खास बातचीत में सीएम ने दावा किया कि बीजेपी अमरवाड़ा फिर उसी तरह जीतने वाली है जैसे लोकसभा चुनाव में जीती थी।
जल्द बदला जाएगा प्रदेश की जेलों का नाम, विधानसभा में अध्यादेश हुआ पेश
कड़ा हुआ मुकाबला
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व विधायक कमलेश शाह को उतारा है। वहीं कांग्रेस ने यहां से धार्मिक स्थान आंचलकुंड के पुजारी खानदान से आने वाले धीरनशा इनवाती को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी एक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है। तीनों ही पार्टियों का इस क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव है, जिस वजह से इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है।
बता दें कि पूर्व विधायक कमलेश शाह के विधायकी से इस्तीफे के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इसके तहत 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को इसके परिणाम की घोषणा की जाएगी।