भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से पैसे वसूलता था। सोमवार शाम जब वो एक दुकान से वसूली कर रहा था तभी वहां असली पुलिस पहुंची और उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। आरोपी का नाम आनंद सेन है और वो अशोका गार्डन इलाके में रहता है। (Bhopal Crime News)

दरअसल, एमपी नगर पुलिस को बीते कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि इलाके में एक पुलिसवाला लोगों से जबरन वसूली कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को एक्टिव किया। सोमवार को जैसे ही मुखबिरों के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जिला कोर्ट के पास स्थित एक दुकान पर खड़ा है तो पुलिस वहां पहुंची और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। (Bhopal Crime News)

सच्चाई जानकारी अधिकारी रह गए भोचक्के

आरोपी ने बताया कि वो पुलिस की नकली वर्दी पहनकर लोगों से उगाही करता था। पुलिस को उसके फोन से यूपीआई के माध्यम से पैसों के लेनदेन का रिकॉर्ड भी मिला है। उसके बैंक अकाउंट में अब तक कितना और कहां से लेनदेन हुआ है पुलिस इसकी जानकारी निकाल रही है।

क्या है Godhra Kand? जिस पर बनी फिल्म ‘साबरमती एक्सप्रेस’ बटोर रही सुर्खियां

सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था फोटो

आरोपी आनंद कितना शातिर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह थानों में जाकर अपनी फोटो तक खिंचवा लेता था। अलग-अलग थानों में उसकी वर्दी पहने हुए फोटोज मिली हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मौके मिलते ही वह छिपकर थाना कैंपस में जाता और थाने के गेट या वाहन केसाथ फोटो खिंचवा लेता।

हैरानी की बात तो ये है कि आरोपी नकली वर्दी पहनकर सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें भी पोस्ट करता था। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल के साथ ही कई जोड़ी पुलिस की वर्दी, पुलिस लिखी हुई बाइक जब्त की हैं।

Bhopal Crime News

छतरपुर पुलिस कर रही थी तलाश

पुलिस ने बताया कि आनंद सेन 15 दिन पहले ही भोपाल आया था। उसने अशोका गार्डर इलाके में एक कमरा किराये पर लिया हुआ था। अब तक जांच में सामने आया है कि आरोपी भोपाल से पहले छतरपुर में भी लोगों को इसी तरह ठगी का शिकार बना चुका है। वहां के थानों में उनके खिलाफ मामला दर्ज है। छतरपुर पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी हुई है।