भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर वोकल फॉर लोकल को प्रमोट किया है। उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर दीये खरीदे। इस दौरान दुकानदारों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी की वोकल फॉर लोकल पहल को आगे बढ़ाने की प्रदेश की जनता से अपील की। (CM Dr. Mohan Yadav)

सीएम ने की दुकानदारों से बात

मंगलवार की सुबह सीएम डॉ मोहन यादव टीटीनगर स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान वह स्टेडियम के पास फुटपाथ पर लगी दीये की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने मिट्टी के कारीगर सुनील प्रजापति ,लकी प्रजापति और बबलू प्रजापति से दीये खरीदे। साथ ही उन्होंने दुकानदारों का हालचाल भी जाना और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। वहीं दुकानदारों ने त्योहारों के दौरान छोटे व्यापारियों और पथ विक्रेताओं को बाजार शुल्क माफ करने के फैसले के लिए सीएम का आभार जताया। (CM Dr. Mohan Yadav)

बता दें कि सोमवार देर रात मंत्रालय में हुए समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान सीएम ने दीपावली से लेकर एकादशी तक छोटे व्यापारियों और हाथ ठेला वालों से लिया जाने वाला बाजार शुल्क माफ करने के निर्देश जारी किए हैं।

सरदार पटेल की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर यूनिटी’ का हुआ आयोजन, CM मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वोकल फॉर लोकल को दें बढ़ावा

सीएम मोहन यादव ने कहा कि दीपावली पर छोटे रेहड़ी-पटरी वाले, छोटे दुकानदार अलग-अलग प्रकार से अपनी आजीविका चलाने के लिए सामान बेचते हैं। जिसे देखते हुए हमने फैसला लिया है कि आज से लेकर देवउठनी ग्यारस तक जो फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामान बेचते हैं, उनसे किसी भी तरह का टैक्स नहीं लिया जाएगा। हमें वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा देना है।