जबलपुर। अक्सर लोग सड़क के किनारे मोमोज़ की दुकान देखकर खाने लग जाते हैं, लेकिन इसे कैसे बनाया जा रहा है, यह जान जाएंगे तो हमेशा के लिए खाने से तौबा कर लेंगे। दरअसल, जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स पैरों से मोमोज का आटा गूंथता नजर आ रहा है।(Momos Video Viral)

पैरों से आटा गूंथता नजर आ रहा शख्स

इन दिनों शहर से लगे बरगी इलाके में मोमोज की दुकान चलाने वाले एक शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स मोमोज के आटे को दोनों पैरों से काफी देर तक गूंथता हुआ दिख रहा है। जिसके बाद गांव के लोग मोमोज की दुकान चलाने वाले व्यापारी के खिलाफ लामबंद हो गए और इसकी शिकायत पुलिस में कर दी।(Momos Video Viral)

ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

ग्राम पंचायत बरगी की सरपंच से लेकर ग्रामीणों ने पुलिस थाने में दस्तक देकर पैरों से मोमोज़ का आटा गूंथकर लोगों को परोसने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।(Momos Video Viral)

राजस्थान निवासी व्यापारी काफी समय से लगाते हैं दुकान

बताया जा रहा है कि राजस्थान के जोधपुर से आकर राजकुमार गोस्वामी और सचिन गोस्वामी नाम के व्यापारी पिछले लंबे समय से बरगी इलाके में मोमोज की दुकान लगाते हैं। उसकी दुकान पर अक्सर मोमोज खाने वालों की भीड़ भी लगा करती है। अब वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।(Momos Video Viral)

खम्हारडीह बूथ पर पहुंचे सीएम साय, 4 प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों को दिलाई पार्टी की सदस्यता

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

मामले को लेकर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की लामबंदी और वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने दुकान चलाने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।