राजगढ़ । जिले के सारंगपुर में सीएमओ ने एसडीएम पर गाली-गलौज करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएमओ ने कहा कि एसडीएम द्वारा नगर पालिका के कार्यों की फ़ाइलो के लिए 25 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले छह महीनों से उन पर दबाव बनाया जा रहा है। जिसके बाद नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ सीएमओ थाने पहुंचे और एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं एसडीएम ने भी थाने में तहरीर दी। (Controversy)
‘एसडीएम पर 25 लाख रुपए मांगने का आरोप’
नगर पालिका के सीएमओ ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे जााति विशेष का होने के चलते परेशान किया जा रहा है। सीएमओ ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे चार प्रकरण एसडीएम न्यायालय में चल रहे हैं उनके एवज में 25 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है।(Controversy)
‘एक जांच के सिलसिले में गया था सीएमओ के पास’
वहीं, मामले में एसडीएम संजय उपाध्याय ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में रानी रुपमति के तालाब में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी थी। उसमें सीएमओ ने अवैध उत्तखनन करवाया था। जिसके लिए कई बार नोटिस दिए लेकिन नहीं आए। वहीं 197 आवास की जांच चल रही है उसमें दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा रहे थे। एसडीएम ने कहा कि उसकी जांच के लिए मैं गया था। एसडीएम ने कहा कि सीएमओ ने बं द केबिन में धमकी दी थी कि जाति सूचक शब्द और 25 लाख की मांग का आरोप लगाऊंगा। सारे कर्मचारी मेरे साथ हैं।(Controversy)
‘नगर पालिका कार्यालय में हुई थी दोनों अधिकारियों में कहासुनी’
बता दें कि, गुरुवार को सारंगपुर एसडीएम कुछ फाइलों की जांच के नाम पर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। जहां पहले बंद कमरे में एसडीएम संजय उपाध्याय और सीएमओ एलएस डोडिया के बीच बात होती रही। थोड़ी देर बाद कमरे से हंगामा और गाली गलौज की आवाज आने लगी जिसके बाद नगर पालिका कर्मी एकत्रित हो गए। अचानक कमरे से बाहर पहले एसडीएम उपाध्याय निकले, फिर सीएमओ डोडिया। जिसके बाद सीएमओ ने एसडीएम पर 25 लाख रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया था।(Controversy)
‘जांच कर कार्रवाई की जाएगी’
मामले में सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने कहा कि नगर पालिका सीएमओ कुछ विवाद की स्थिति को लेकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। उन्होंने एक आवेदन दिया है, तथ्यों की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।(Controversy)
छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन, सीएम साय ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मामले का कलेक्टर ने लिया संज्ञान
जिसके बाद नगर पालिका कर्मियों के साथ सीएमओ ने थाने में तहरीर दी। तो वहीं एसडीएम ने भी थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि मामला तूल पकड़ने पर कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लिया और दोनों ही अधिकारियों को कलेक्ट्रेट बुलाया है।