रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ प्रवास के तीसरे दिन नवा रायपुर में निर्माणाधीन नवीन विधानसभा परिसर में ‘पीपुल फॉर पीपल’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत रेलवे स्टेशन, स्मार्ट रोड, पार्किंग और स्मार्ट स्कूल समेत 204.84 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।(Ek ped Ma ke naam)

लगाए जाएंगे एक लाख पौधे

बता दें कि, नवा रायपुर अटल नगर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक लाख से ज्यादा स्थानीय प्रजाति के बड़े पेड़ लगाए जाएंगे। वर्तमान में 21 हजार से ज्यादा पीपल के वृक्ष लगाए जा चुके हैं। नवा रायपुर अटल नगर का टारगेट है कि शहर में आप किसी भी स्थान पर खड़े हो जाएं हर जगह पीपल का पेड़ दिखाई दे।(Ek ped Ma ke naam)

शहर के मध्य रेलवे स्टेशन की सुविधा होगी उपलब्ध

नवा रायपुर अटल नगर से अन्य शहरों की कनेक्टीविटी के लिए बिछाई गई रेलवे लाइन में शहर के मध्य रेलवे स्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। यह स्टेशन 75 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 4 रेलवे स्टेशन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। अटल नगर में लगभग 5.3 किलोमीटर में स्मार्ट सड़क और अन्य आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण 35.25 करोड़ की लागत से किया गया है। जिसमें 100 बस के अतिरिक्त 148 कार, टैक्सी और लगभग 250 दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा 23.12 करोड़ की लागत से विकसित की गई है।(Ek ped Ma ke naam)

18 करोड़ से तैयार किया गया है हायर सेकेण्डरी स्कूल

इतना ही नहीं राखी गांव में विश्वस्तरीय स्मार्ट शैक्षणिक व्यवस्था की सुविधा और वृहद बहुद्देशीय सभागार प्रदान करने के लिए 18 करोड़ रुपए से हायर सेकेण्डरी स्कूल तैयार किया गया है। इससे 1200 से ज्यादा बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा का माहौल मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए 11 करोड़ की लगात से भवन निर्मित किया गया है। इस स्कूल में 950 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। नवा रायपुर अटल नगर के 11 गांवों में 10.35 करोड़ की लागत से प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों का उन्नयन किया गया है, जिससे लगभग 4300 स्कूली बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा।(Ek ped Ma ke naam)

निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम 85% पूरा, दीपावली से पहले सीएम मोहन जनता को कर सकते हैं समर्पित

सीएम साय समेत कई नेता रहे मौजूद

इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरूण साव, विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।