भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार (Kailash Vijayvargiya) में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा के बीच रिश्ते हमेशा कड़वाहट भरे रहे हैं। हाल ही में सज्जन सिंह वर्मा ने बांग्लादेश जैसे भारत के हालात होने वाला बयान दिया था। अब उनके इस बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि पता नहीं खटमलों और मच्छरों को कब अक्ल आएगी।

कोलकाता की घटना को लेकर बढ़ा विरोध, MP के 3 हजार जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर

15 अगस्त के अवसर एक कार्यक्रम (Kailash Vijayvargiya) में शामिल हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये देश शेरों और शेरनियों का है। यहां बांग्लादेश जैसे हालात कभी नहीं बनेंगे। उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा का नाम लिए बगैर कहा कि समझ नहीं आता कि हमारे देश के इन खटमलों और मच्छरों को कब अक्ल आएगी। इनको नजर नहीं आता कि यहां (भारत में) बांग्लादेश जैसा कभी कुछ नहीं हो सकता।

नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां पक्ष-विपक्ष दोनों का चुनाव जनता करती है। देश में एक चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार है जो सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए सबका साथ-सबका विकास कर रही है। बांग्लादेश के हालातों से भारत की तुलना करना केवल एक नासमझी और गलत राजनीति का परिचायक है।

क्या था वर्मा का बयान?

बीते हफ्ते इंदौर नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप और टैक्स बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने भाषण देते हुए भारत की तुलना श्रीलंका और बांग्लादेश से कर दी थी।

उन्होंने कहा था, ‘मैं तो केवल इतनी बात कहना चाहता हूं दो दिन से आप टीवी पर देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से पीएम आवास में घुस गई, राष्ट्रपति आवास में घुस गई। याद रखना मोदी जी एक दिन यह जनता जो सड़क पर हिलोरे ले रही है, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी, कब्जा कर लेगी।’