रायपुर। राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प में छत्तीसगढ़ प्रभावी भूमिका अदा कर रहा है। हमारी सरकार विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को लेकर राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए नई-नई योजनाएं तैयार कर रही है।(Sports Promotion Scheme)

 ‘क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना’ की घोषणा

वहीं, इस मौके पर सीएम साय ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ‘छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना’ की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा, रायगढ़ जिले में इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान और सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक 31 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा। जबकि  बलौदाबाजार जिले में 14 करोड़ रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। वहीं जशपुर जिले के कुनकुरी में 33 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। सीएम साय ने कहा कि निश्चित रूप से हमारी सरकार युवाओं को उन्नति के लिए हर अवसर प्रदान करेगी, यह हमारा संकल्प है।(Sports Promotion Scheme)

आरक्षित वर्ग के युवाओं को UPSC की निशुल्क कोचिंग

सीएम साय ने कहा कि यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में हमारे युवाओं की सफलता दर बढ़े, इसके लिए आदिम जाति और अनुसूचित जाति विभाग द्वारा नई दिल्ली में संचालित यूथ हॉस्टल में यूपीएससी की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के लिए सीटों की संख्या बढ़ा दी है। पहले ये संख्या 50 थी जिसे हमने बढ़ाकर 185 कर दिया है। अब सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के चयनित युवा पूर्णतः निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे और दिल्ली में कहीं भी निवास करने पर उनको निर्धारित स्टाइपेंड भी मिलेगा, जिससे उन्हें किराए के लिए भी प्रतिपूर्ति प्राप्त होती रहेगी।(Sports Promotion Scheme)

रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सीएम विष्णुदेव साय ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी, किए बड़े एलान

अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी

हमने शासकीय सेवाओं हेतु आयोजित परीक्षा में शामिल होने की अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी है। इससे प्रदेश के लाखों युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिला है। राजधानी के नालंदा परिसर की तरह ही 13 और नगरीय निकायों में लाइब्रेरी भी तैयार की जाएगी।