भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में मेट्रो प्रोजेक्ट (MP Metro Project) में हो देरी को लेकर सियासत तेज हो गई है। धीमी रफ्तार पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी की तरफ से भी विपक्ष पर पलटवार किया है बीजेपी का कहना है कि मेट्रो प्रोजेक्ट एक पूरी प्लानिंग का हिस्सा है जिस पर जल्द काम पूरा कर लिया जाएगा, मेट्रो पर हो रही सियासत पर देखी हमारी यह खास रिपोर्ट…
-अब 2027 का रखा टारगेट
-एक भी रूट पर शुरू नहीं हुई मेट्रो
–बीजेपी ने प्लानिंग को बताया परफेक्ट
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समत्व भवन में इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की।बैठक में विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री एल प्रतिमा बागरी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने निर्देश दिए कि इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी, जो सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही की सुविधा की दृष्टि से उपयोगी होगी। इससे संबंधित फिजिबिलिटी सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर आने वाले समय में इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर तक वंदे मेट्रो की सुविधा मिलेगी। 2027 तक ही संपूर्ण प्रोजेक्ट पूरा होगा। इससे 2031 तक साढ़े चार लाख लोग रोजाना मेट्रो में ट्रेवल करेंगे। MP Metro Project
अब तक क्या हुआ?
-मेट्रो प्रोजेक्ट को 2018 में मंजूरी मिली थी
-इसका पूरा 2022 में होना था
-अब मार्च 2027 तक पूरा करने का टारगेट रखा
-5 साल की देरी से लागत में वृद्धि हुई
-अभी तक मेट्रो का एक भी रूट चालू नहीं हुआ
–अब उज्जैन से कनेक्ट होगी मेट्रो
बीजेपी का मानना है कि कांग्रेस मुद्दा विहिन राजनीति करती है। किसी भी काम को कराने के लिए एक पूरी प्लानिंग होती है। इसकी कार्ययोजना तैयार होती है। इसी प्लानिंग के तहत सरकार मेंट्रो का काम कर रही है। जल्द ही मेट्रो की सुविधा आम जनता को मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। जितने भी जनता से जुड़े विकास कार्य है, उन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है। जनता से फीड बैक लेकर ही संकल्प पत्र तैयार किया गया था और सरकार उस पर काम भी कर रही है। कई वादों को पूरा भी किया गया। आगे भी विकास की गति को तेज किया जायेगा। MP Metro Project
कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा
मेट्रो की रफ्तार को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि जनता का परिवहन सुधरे। सरकार को मेट्रो की चिंता नहीं है। मेट्रो प्रोजेक्ट में सरकार ने अधिकारियों की गलत नियुक्ति की थी। इसके चलते भी मेट्रो की रफ्तार धीमी हुई। उन्होंने मेट्रो का श्रेय कमलनाथ सरकार को दिया। कांग्रेस का कहना है कि ये प्रोजेक्ट कमलनाथ सरकार में शुरू हुआ। उनके नेतृत्व में ही मेट्रो का काम तेजी से हुआ था। रेलवे के अफसरों को जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब किसी भी अधिकारी को मेट्रो प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी जा रही है। MP Metro Project
विपक्ष का जवाब सरकार और भाजपा मिलकर दे रही
मध्य प्रदेश में कांग्रेस किसी भी मुद्दे को नहीं छोड़ना चाहती है ऐसे में मेट्रो प्रोजेक्ट में हो रही देरी को लेकर भी उसने सरकार को आड़े हाथों लिया है बीजेपी इसे अपने परफेक्ट प्लानिंग का हिस्सा बना बता रही है। मेट्रो पर सियासत अनलिमिटेड हो गई है। विपक्ष का जवाब सरकार और भाजपा मिलकर दे रही है। लेकिन एक सवाल यह भी है कि मेट्रो की सौगात आम जनता को कब मिलेगी। MP Metro Project
-मनोज राठौर