भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर मिशन 2028 (BJP Mission 2028) पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत मोहन सरकार आगामी चार साल के विकास कार्यों का रोडमैप तैयार कर रही है। ये रोडमैप जिले, विधानसभा और लोकसभा वार विकास कार्यों के आधार पर होगा। इसमें सत्ता, संगठन और पार्टी की भागीदारी रहेगी। देखिए भोपाल से हमारी ये रिपोर्ट…
-हर जिले के विकास का रोडमैप
-विधानसभा, लोकसभा वार की प्लानिंग
-अगले 4 साल के तैयार हो रहा रोडमैप
-जनता के हर छोटे बड़े कामों को प्राथमिकता
-विकास कार्यों पर लड़ा जायेगा 2028–29 का चुनाव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलों से मंत्रीमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी से वर्चुअली चर्चा की। इस चर्चा में संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक का मकसद मिशन 2028 पर फोकस करना था। जिसके तहत मुख्यमंत्री ने समन्वय के साथ आगामी चार साल का रोडमैप तैयार कर विकास के कामों करने के निर्देश दिए। सरकार की योजना के तहत स्कूलों, कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने के उपाए किए जा रहे। आदर्श विधान सभाएं बनाने के लिए विकास कार्यों को किया जा रहा। इतना ही नहीं सरकार की कोशिश है कि सांसद और विधायक आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए ऐसी व्यवस्था बनाएं कि वे अपने कार्यालय से ही व्यक्तिगत रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकें और विकास को गति दे सकें। मिशन 2028 पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि बीजेपी सक्रिय संगठन है। यहां सातों दिन और 24 घंटे काम किया जाता। बीजेपी नीतियां दशकों के हिसाब से बनाती है और नीति निर्धारण पर काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी 28 और 29 के साथ सभी चुनाव के तैयार रहती है। सत्ता और संगठन हर तरह के परिवर्तन को लेकर आगे बढ़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम आने वाले वक्त में कार्यों को योजना बनाकर उसे पूरा करते हैं। BJP Mission 2028
कैसा रहेगा 4 साल का रोडमैप…?
–विकास कार्यों की प्राथमिकता निर्धारित कर पूरा करने की योजना बनाई जा रही
–केंद्र की योजना का लाभ किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं को पात्रतानुसार देना
–कोई भी हितग्राही जनहितैषी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा
–प्रधानमंत्री की फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस
–आंगनवाड़ियों में केजी वन और केजी टू की कक्षाएं शुरू की जायेगी
–जन प्रतिनिधियों का जिला प्रशासन से अच्छा समन्वय
– राजस्व संबंधी कार्यों का निराकरण शीघ्रता से करना
–श्री अन्न (कोदो-कुटकी) अभियान को बढ़ावा देना
-जिले, विधानसभा, लोकसभा की अलग-अलग कार्ययोजना
आगामी रोडमैप पर काम करने के लिए सरकार, संगठन और प्रशासन के बीच समन्वय पर विशेष फोकस दिया गया। एक जिला एक उत्पाद की मार्केटिंग की जा रही है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जन जागरण के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान और वृक्षारोपण अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा। स्कूल चलें अभियान, कॉलेज चलें अभियान से कोशिश की जा रही है कि कोई भी विद्यार्थी प्रवेश से वंचित न रहे। अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रावास और आश्रमों का भी भ्रमण कर जनप्रतिनिधि व्यवस्थाओं को सुधार रहे हैं। प्रदेश में कानून और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा। गोवंश अधिनियम के तहत गोवंश के अवैध परिवहन पर सख्ती कर कार्यवाही की जा रही। साथ ही आवश्यकतानुसार सहकारिता समितियां गठित की जायेगी। BJP Mission 2028
बीजेपी के इस मिशन 2028 पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी विकास जनता का नहीं अपने सदस्यों का करती। प्रदेश में महंगाई सबसे ज्यादा है। जनता की थाली से भोजन गायब हो रहा। आम जनता सरकार से परेशान है। BJP Mission 2028
बीजेपी विकास के मुद्दें पर अगले सभी चुनाव लड़ना चाहती है। इसके लिए मोहन सरकार अभी से तैयारी कर रही है। सरकार की कोशिश है कि जनता से जुड़े हर छोटे-बड़े विकास कार्यों को एक योजना के तहत अगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूरा किया जा सके। ये सब इसलिए किया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर बीजेपी नेता आने वाले समय में जनता के बीच विकास कार्यों के आधार पर आसानी से पहुंच सके। ये लंबा प्लान और आगामी चुनाव को समय भी काफी है। ऐसे में विकास कार्य कितना असर करेंगे। ये कहना अभी जल्दबाजी होगा। BJP Mission 2028
—मनोज राठौर