भोपाल। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में कहीं बारिश तो कहीं गरज-चमक और तेज आंधी चल रही है। मौसम (Weather Alerts) में आए इस बदलाव की वजह तीन सिस्टम हैं जो इस समय प्रदेश में एक्टिव हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन सिस्टम एक्टिव हैं। विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों में राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, सतना, सागर, छतरपुर और रीवा में मानसून दस्तक दे सकता है, जो कि तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
धांधली के आरोपों के बीच नीट-यूजी का री-एग्जाम आज, दंतेवाड़ा और बालोद में बनाया गया सेंटर
आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत
बीते 24 घंटे की बात करें तो भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और हरदा में समेत 11 जिलों में गरज-चमक (Weather Alerts) के साथ तेज बारिश हुई। सतना में दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। राजधानी भोपाल में भी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बिजली चमकी।
बारिश के अलावा राज्य के कई इलाकों में गर्मी और उमस भी रही। निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर राज्य का सबसे गर्म स्थान (Weather Alerts) रहा। यहां दिन का तापमान 43 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे ठंडे स्थान की बात करें तो सिवनी में राज्य का सबसे कम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम
ऐसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार (Weather Alerts) को राज्य के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट है। वहीं ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गर्मी और उमस रह सकती है।
वहीं, 25 जून को भी राज्य के मालवा, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल क्षेत्र के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं भोपाल, रायसेन, नरसिंहपुर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर समेत 18 जिलों में मौसम साफ रहेगा।