भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon session) हंगामेदार होने के असर है विपक्ष ने सरकार को भेजने के लिए अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है सबसे पहले विपक्ष सरकार को सदन में कई मुद्दों को लेकर घेरेगी। इसके साथी स्थानीय स्तर पर भाजपा नेताओं पर भी हंगामा किया जाएगा । MP Vidhan Sabha
एक जुलाई से होना है शुरू
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर मुद्दे बताने को कहा। सदन शुरू होने के पहले विधायक दल की बैठक में रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। नर्सिंग घोटाला, अलग-अलग विभागों में गड़बड़ी को सदन में कांग्रेस नेता बताएंगे। साथ ही कमियां और कमजोरियां पता कर मंत्रियों को घेरने की तैयारी भी की गई।नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष सरकार को जबरदस्त तरीके से घेरने की तैयारी में है। लोकसभा चुनाव के बाद पहला सत्र (वर्षाकालीन) एक जुलाई से शुरू होना है, पर कांग्रेस पिछले 15 दिन से तैयारी कर रही है। नर्सिंग फर्जीवाड़े की जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी एनएसयूआई को दी गई है। युवक कांग्रेस, अन्य मोर्चा, प्रकोष्ठ विभागवार जानकारी जुटाने में लगे हैं। MP Vidhan Sabha
फर्जी बीएड और डीएड कॉलेज का मामला
ग्वालियर-चंबल अंचल में फर्जी बीएड और डीएड कॉलेज का मामला भी कांग्रेस सदन में पूरे दमखम से उठाएगी। विधानसभा चुनाव के पहले संकल्प पत्र में किए गए वादों को लेकर भी सरकार हमलावर रहेगी।मानसून सत्र में सदन में सरकार को घेरने की रणनीति पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इसकी पूरी तैयारी चल रही है।जानकारी जुटाई जा रही है। हम सरकार को सदन में घेरेंगे।पूरी ताकत से लड़ेंगे। MP Vidhan Sabha
और भी कई मुद्दे
लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं प्रतिमाह 1250 रुपये की जगह तीन हजार रुपये, गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये प्रति क्विंटल करने और रोजगार देने का वादा पर घेराबंदी सबसे अधिक होगी। इसी सत्र में सरकार मूल बजट भी आना है। ऐसे में कांग्रेस सरकार पर पौने चार लाख करोड़ रुपये कर्ज को लेकर श्वेत पत्र लाने की मांग उठाएगी। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति, एसटी-एससी के विरुद्ध अपराध, महिला सुरक्षा, अवैध उत्खनन जैसे मुद्दों पर हाल की घटनाओं की संदर्भ में सरकार पर हमला बोलने की तैयारी भी विपक्ष ने की है। MP Vidhan Sabha
कांग्रेस की इस रणनीति को लेकर बीजेपी का कहना है कि वह हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं बचे हैं इसलिए बेवजह के आरोप लगाकर सदन में हंगामा करेगी। MP Vidhan Sabha
मध्य प्रदेश में विपक्ष जनता के मुद्दो को सदन मे नहीं उठाएगी। जनता में भ्रम फैलाने का काम कांग्रेस के द्वारा किया जाता है इस बार भी उसकी यही कोशिश रहेगी जनता से जुड़े मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती है कांग्रेस। कांग्रेस की नियत और नीति बहुत फर्क है। MP Vidhan Sabha
हर बात की तरह इस बार भी मानसून सत्र हंगामादार होगा विपक्ष सरकार पर जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं करने का आरोप लगाती है तो वहीं सरकार की तरफ से भी सदन को चलाने में मदद नहीं करने का आरोप विपक्ष पर लगता है। सदन हंगामा की भेंट चढ़ जाता है और जनता से जुड़े मुद्दे सदन में नहीं आते हैं। MP Vidhan Sabha
—मनोज राठौर