भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित ‘स्कूल चलें हम अभियान 2024’ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने “स्कूल चलें हम” ( School chale hum) अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। School chale hum

बच्चों के सपनों में रंग भरें यही हमारा प्रयास
मुख्यमंत्री ने “स्कूल चलें हम” अभियान के तहत शा. सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई सुंदर चित्र प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेशभर में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो, हम इनके सपनों में नए रंग भरें, यही हमारा प्रयास है। School chale hum

उन्होंने कहा कि मेरी शिक्षा सरकारी संस्थाओं में हुई है। सरकारी संस्थाओं की व्यवस्थाओं में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सबसे पहले एमपी में शिक्षा नीति लागू की गई है। सीएम राइज स्कूल में कई सुविधा मिलेंगी। सीएम ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संघर्ष के बाद जीवन के रास्ते खुल जाते हैं। भगवान कृष्ण 11 की उम्र स्कूल गए। उज्जैन में लघु समय में उन्होंने पढ़ाई की। उनकी शिक्षा का वर्णन गीता में मिलता। School chale hum

मंत्री विजय शाह की मांग

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने मंच से सीएम से मांग की कि मैं कुछ समय के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री था। उस समय हमने ये आदेश निकाला था कि हर सरकारी, प्रायवेट स्कूल, मदरसों में झंडावंदन,जन गण मन होगा, लेकिन उस आदेश में थोड़ी सी कमी रह गई थी। वह आदेश 6वीं से 12वीं तक के विद्यालयों के लिए था। मंत्री विजय शाह ने मुख्यमंत्री जी से इसे पहली कक्षा से लागू करने का अनुरोध किया। मंत्री विजय शाह की मांग का विधायक रामेश्वर शर्मा ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मिशनरी स्कूल हो या फिर मदरसा सभी में राष्ट्रगान होना चाहिए। बच्चों को शुरू से राष्ट्रगान कराना चाहिए। School chale hum