भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को अमरवाड़ा पहुंचेंगे। यहां वो उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के नामांकन कार्यक्रम (Nomination Rally) में शामिल होंगे और उसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

12 बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे सीएम मोहन यादव

बता दें कि मुख्यमंत्री 18 जून को दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा अमरवाड़ा पहुंचेंगे। जहां से डॉ मोहन यादव  सांसद विवेक बंटी साहू और जिलाध्यक्ष डॉ शेषराव यादव के साथ चनेरी गांव (Nomination Rally) पहुंचेंगे। उसके बाद दिवंगत पूर्व जनपद अध्यक्ष नीलेश कंगाली के निवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

बीजेपी प्रत्याशी की नामांकन रैली में होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव दोपहर 12.30 बजे अमरवाड़ा स्थित स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने के लिए जनता को धन्यवाद भी देंगे।जबकि दोपहर 2 बजे स्टेडियम ग्राउंड से बीजेपी प्रत्याशी राजा कमलेश शाह की नामांकन रैली में शामिल होंगे।

अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी के ये ’35 स्टार’ बने प्रचारक, लिस्ट जारी

उपचुनाव को लेकर एक्टिव मोड पर बीजेपी

अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड पर आ चुकी है। इसके लिए बीजेपी की लगातार हाई लेवल मीटिंगों का दौर भी जारी है। इतना ही नहीं बीजेपी ने हाल ही में उपचुनाव में प्रचार के लिए 35 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। जिसमें सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत बीजेपी के 35 दिग्गज शामिल हैं।