भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश सरकार के प्राइवेट यूनिवर्सिटी को बढ़ावा दिए जाने पर अब सियासत शुरू हो गई है। सरकार प्राइवेट यूनिवर्सिटी को सब्सिडी के साथ कई सुविधाएं देने पर विचार कर रही है। अब कांग्रेस ने सरकार की इस मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट…privet university MP
-सब्सिडी समेत दी जायेगी कई सुविधाएं
-कांग्रेस ने सरकार पर खड़े किए सवाल
-बीजेपी ने कांग्रेस को बताया शि क्षा माफिया
मध्य प्रदेश सरकार प्राइवेट यूनिवर्सिटी को दूसरे सेक्टर उद्योगों की तरह सुविधाएं देने जा रही है। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा रहा है। अभी तक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के किसी तरह से सरकारी सुविधाएं देने के प्रावधान नहीं है। यदि उच्च शि क्षा विभाग के इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलती है, तो प्रदेश में इसका फायदा सीधे तौर पर स्टूडेंट्स को होगा। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग ने प्राइवेट यूनिवर्सिटी को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया। इस प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट में लाया जायेगा। नए प्रस्ताव के तहत प्राइवेट यूनिवर्सिटी को कई सुविधाएं दी जायेंगी। यदि विश्वविद्यालय खोलने का खर्च 100 करोड़ है तो 40 करोड़ की सब्सिडी सरकार देगी। साथ ही बिजली पानी पर भी रियायत मिलेगी। privet university MP
ये रहेंगे नए प्रावधान
–कैपिटल सब्सिडी 40% तक का प्रावधान
–भवन भूमि मशीनरी के खर्चे पर 25 फीसदी अनुदान
–बिजली पर 2 से 3 प्रतिशत की रियायत
–यूनिवर्सिटी की स्थापना में 10 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट करने पर 7 साल तक 10% तक का अनुदान
–प्रदेश में 41 निजी विश्वविद्यालय संचालित
–प्रदेश में खुलने वाली हैं 10 यूनिवर्सिटी
उच्च शिक्षा के इस प्रस्ताव को लेकर सियासी बखेड़ा भी खड़ा हो गया है। इस पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मंत्री पीसी श र्मा ने कहा कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी से सरकार को अन्य तरीके के लाभ मिलते हैं। ये यूनिवर्सिटी सरकार के इशारे पर काम करेगी। निजी यूनिवर्सिटी से सरकार को अन्य तरीके के लाभ मिलते हैं। सरकारी यूनिवर्सिटी को पुख्ता करना चाहिए। RGPV की तरह स्थिति नहीं होनी चाहिए। सरकारी यूनिवर्सिटी में सीटों को बढ़ाना चाहिए।privet university MP
मुद्दा विहीन सियासत
कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में शिक्षा माफिया को बढ़ावा दिया गया। बीजेपी सरकार शिक्षा को महत्व दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन सियासत करती है। उसे जनता से जुड़े से कोई मतलब नहीं रहता।privet university MP
मध्यप्रदेश सरकार की कोशिश है कि शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार किया जा सके। इसके लिए उसने प्राइवेट यूनिवर्सिटी को बढ़ावा दिया है। सरकार की मंशा है कि ऐसा करने से दूर दराज के छात्रों को भी इससे फायदा मिलेगा। हालांकि, इस मामले में अब कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि इस व्यवस्था से कुछ लोगों को फायदा मिलेगा। जबकि सरकार को स्टूडेंट की सुविधाओं पर फोकस करना चाहिए।privet university MP