भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (bhopal news) से छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक चलने वाली अमरकंटक ट्रेन में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। चलती ट्रेन के एसी कोच आग की लपटों से घिर गए। पहियों के पास लगी आग से उठा धुआँ देखकर पैसेंजरों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही ट्रेन (bhopal news) को तुरंत रोककर आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली।  रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं।

रेलवे की महाकाल के भक्तों को सौगात, भोपाल से उज्जैन तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

मिसरौद और मंडीदीप स्टेशन के बीच हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, ‘बुधवार को अमरकंटक एक्सप्रेस (12854) ट्रेन भोपाल से रवाना होकर दुर्ग जा रही थी। तभी शाम के करीब साढ़े चार बजे मिसरौद रेलवे स्टेशन से ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी, उसके दो एसी कोच बी3 और बी4 से धुआं उठने लगा। ट्रेन के गार्ड ने इसे देखकर इसकी सूचना तुरंत वायरलैस के जरिए रेल कर्मियों को दी। इसके बाद अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया गया।

आज से होगी ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ की शुरूआत, सीएम साय लगाएंगे पौधा

रेलवे टेक्नीशियन ने किया ठीक

इसके बाद ट्रेन को मंडीदीप स्टेशन तक लाया गया। जहां टेक्निशियन ने इसको टेंपरेरी ठीक कर इटारसी की ओर रवाना किया। रेलवे की ओर से बताया गया कि ट्रेन के ब्रेक के हाट एक्सेल से धुआँ निकला।

वैसे आग कैसे लगी इसके कारणों का पता अभी तक नहीं लग पाया है। लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रेन के पहिए में रुकावट की वजह से उनके और पटरी के बीच घर्षण बढ़ जाता है। जिससे चिन्गारियां निकलने लगती हैं।

 मचा हड़कंप

ट्रेन से धुआं निकलते देख उन कोचों के साथ अन्य कोचों में सवार पैसेंजर भी डर गए। और ट्रेन से उतरकर नीचे आ गए। पैसेंजर्स के मुताबिक, ट्रेन चलते-चलते एकदम से रुक गई। जब नीचे उतर कर देखा तो दूसरे कोच में धुआं निकल रहा था।