भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल से बाबा महाकाल के दर्शन करना और आसान हो जाएगा। इंडियन रेलवे (Bhopal-Ujjain Special Train) ने भक्तों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, रेलवे भोपाल से महाकाल की नगरी उज्जैन से स्पेशल ट्रेन चलाएगी, जिसका संचालन कल से शुरू होगा।
भोपाल से लेकर उज्जैन के बीच 8 स्टेशनों (Bhopal-Ujjain Special Train) पर रुकने वाली इस ट्रेन की खास बात यह है कि इससे दोनों ओर से पैसेंजर रात में सफर कर सकेंगे। जिन भक्तों को भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होना है उनके लिए इस ट्रेन का चलना सोने पर सुहागा साबित होगा।
भारतीय रेलवे ने यह फैसला यात्री के ट्रैफिक को कम करने और सुविधा बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। गाड़ी नंबर 09313/09314 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 11 अब हर रोज चलेगी।
पेपरलेस विधानसभा से लेकर 9 हजार करोड़ की सिंचाई परियोजना तक, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मोहन कैबिनेट की मुहर
ऐसी होगी ट्रेन की टाइमिंग
गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 11 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से रोजाना रात 9 बजे चलेगी। यह भोपाल स्टेशन रात 1 बजे पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 09314 भोपाल से उज्जैन स्पेशल 12 जुलाई से 31 सिंतबर तक भोपाल से रोज रात में 2.10 बजे चलेगी और सुबह 7.20 पर उज्जैन पहुंचेगी।
यह ट्रेन उज्जैन और भोपाल के बीच आठ स्टेशनों पर रुकेंगी। ये स्टेशन हैं – तराना रोड, मक्सी, कालीसिंध,अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर और संत हिरदाराम नगर।
इस ट्रेन में 7 जनरल, 2 एसएलआरडी समेत कुल 9 आईसीएफ कोच होंगे। इस ट्रेन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पैसेंजर रेलवे से संपर्क कर सकते हैं।
इस दिन निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी
धर्म नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी 22 जुलाई को निकाली जाएगी। इसे लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब 2200 पुलिस के जवान शहरभर में चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे। इसके लिए के साथ-साथ पड़ोसी जिलों से भी पुलिस बल को बुलाने की बात की जा रही है।