रायपुर। पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान (Chhattisgarh News) शुरू किया था। आज यानी गुरुवार को छत्तीसगढ़ में भी इसकी आधिकारिक शुरुआत होगी। राजधानी नवा रायपुर के जैव विविधता पार्क अटल नगर में दोपहर तीन बजे सीएम विष्णुदेव साय पौधा लगाएंगे।

इस कार्यक्रम (Chhattisgarh News) में कैबिनेट मंत्री और अलग-अलग विभागों के सीनियर भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री केदार कश्यप करेंगे।

डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक इंद्र कुमार साहू विशिष्ट अतिथी के रूप में कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

लता उसेंडी को खट्टर ने बताया मंत्री, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हॉल

एक पेड़ मां के नाम प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम

इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने एक प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम तैयार किया है। इसके तहत लोग अपने घर, आंगन और खेत में अपनी मां के साथ या उनकी स्मृति में पौधा लगाते हुए अपनी तस्वीर लें।

फिर एक पेड़ मां के नाम प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम को लगाने के लिए दिए गये लिंक को क्लिक करें। https://twb.nz/plantation इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले के रूप में लगाएं।

MP में जमकर बरस रहे बदरा, CG के 20 जिलों में औसत से कम बारिश

आंगनवाड़ी केंद्रों में रोपे जाएंगे पौधे

12 जुलाई को प्रदेश के प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन होगा। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इसके निर्देश दिए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में महिलाएं और बच्चे 5-5 पेड़ लगाएंगे। इसके साथ ही जल शक्ति से नारी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

इस मौके साय सरकार की महतारी वंदन योजना के लाभार्थी और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को बुलाकर उन्हें जल का महत्व, साफ और सुरक्षित जल का उपयोग, जल के संरक्षण के सही उपाय, जल संग्रहण की उपयोगी तकनीकों, जल स्रोतों के आस-पास साफ-सफाई और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी जाएगी।

GST भवन में बना था नकली होलोग्राम का प्रिंटिंग प्रेस, कंपनी का स्टेड हेड गिरफ्तार