भोपाल। लौह पुरुष के नाम से मशहूर देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई की जन्म जयंती (एकता दिवस) के अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, खेल मंत्री विश्वास सारंग, सीएस अनुराग जैन, डीजीपी सुधीर सक्सेना मौजूद थे। (Madhya Pradesh News)
सरदार पटेल ने देश को गृह युद्ध से बचाया
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘आज धन्वंतरि जयंती है। आज कितना सुखद दिन है। इस देश का स्वास्थ्य का ध्यान आजादी के साथ सरदार पटेल ने रखा था। अंग्रेजों ने 14 अगस्त को पाकिस्तान अलग कर दिया था यानि ये संकेत दिया था कि सारी रियासतें अलग होकर इस देश में गृह युद्ध हो जाए। उस युद्ध को बचाते हुए अपनी बुद्धि से सारी रियासतों को दो साल से भी कम समय में मिलाकर इस देश को जो स्वरूप दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल के विराट व्यक्तित्व को समाज में पुर्नस्थापित करने के लिए रन फॉर यूनिटी का काम किया।’ (Madhya Pradesh News)
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 29, 2024
इसके साथ ही सीएम ने कार्यक्रम को लेकर अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में सहभागिता कर प्रदेश के ऊर्जावान युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता एवं फिटनेस के संकल्प को दर्शाती यह पहल अभूतपूर्व है।’
दीपावली पर छोटे व्यापारियों और हाथ ठेला वालों को सीएम मोहन यादव की सौगात, नहीं लिया जाएगा ये शुल्क
देश को एक सूत में बांधा – वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, – सरदार पटेल ने देश को एक सूत में बांधा। आजादी के बाद एक टीस थी, जम्मू कश्मीर में धारा 370। भारत पर बड़ा प्रश्न था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 हटाकर संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया। आज सरदार पटेल की जन्म जयंती पर पूरा देश दौड़ रहा है।
बता दें कि 31 अक्टूबर सरदार पटेल की जयंती और दीपावली का पर्व एक ही दिन है। इसके चलते 29 अक्टूबर को ‘रन ऑफ यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित रन फॉर यूनिटी में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रन फॉर यूनिटी के रूट की बात करें तो दौड़ टीटी नगर स्टेडियम से शुरू होकर कमला नेहरू स्कूल, टॉप एंड टाउन, रोशनपुरा चौराहा से वापस अपेक्स बैंक होते हुए वापस स्टेडियम में समाप्त हुई। रन फॉर यूनिटी में हजारों की संख्या में युवा, खिलाड़ी, कोच, स्कूली बच्चे, टीचर्स आदि शामिल हुए।