भोपाल। मध्यप्रदेश में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दीपावली से लेकर एकादशी तक छोटे व्यापारियों और हाथ ठेला वालों से लिया जाने वाला बाजार शुल्क न लेने के निर्देश दिये। सीएम ने सोमवार को मंत्रालय में समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान ये बात कही। (CM Dr. Mohan Yadav)
इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश के सभी नगरीय निकाय को आदेश दिया कि वो स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलायें। सीएम ने दीपावली पर बिजली की सप्लाई जारी रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में रोशनी के पर्व दीपावली पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें।’ (CM Dr. Mohan Yadav)
एक्शन में सीएम मोहन यादव, सस्पेंड किए 11 अधिकारी-कर्मचारी, बोले – ‘लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त’
NPK को बढ़ावा चलायें जागरूकता अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 25 अक्टूबर से सोयाबीन का समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो चुकी है। धान की खरीदी 2 दिसम्बर से प्रारंभ होगी।इस दौरान किसानों की सुविधाओं के लिये सभी आवश्यक उपाय किये जायें। सभी जिला कलेक्टर अपने जिले में खाद वितरण व्यवस्था की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि डीएपी की तुलना में एनपीके में पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं। ऐसे में डीएपी के स्थान पर एनपीके को बढ़ावा देने के लिए किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाये।
पीएम जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की राशि
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाताओं की खुशहाली और बेहतरी के लिये रोज नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अन्नदाताओं के प्रति असीम स्नेह सरकार की योजनाओं में भी निरंतर दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (वर्ष 2024-25 की दूसरी किश्त ट्रांसफर करेंगे। प्रदेश के 81 लाख से ज्यादा किसानों को 1624 करोड़ रुपये की सहायता राशि का ट्रांसफर किया जायेगा।