रायपुर। लौह पुरुष के नाम विख्यात देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (एकता दिवस) से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सीएम विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दें कि सुबह 7 बजे रन फॉर यूनिटी दौड़ तेलीबांधा तालाब से प्रारंभ होकर गौरेया चौक में समाप्त होगी। कार्यक्रम में सीएम साय के साथ स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, उत्तर विधायक, ग्रामीण विधायक और आरंग विधायक शामिल हुए। (Run for Unity)
रायपुर-दक्षिण सीट से प्रत्याशी सुनील सोनी का वीडियो वायरल, शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल
सीएम ने लगाई दौड़
रन फॉर यूनिटी में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए, उन्होंने भी लोगों के साथ दौड़ लगाई। उन्होंने इसे लेकर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, ‘राष्ट्रीय एकता दिवस के पूर्व आज राजधानी के तेलीबांधा तालाब परिसर में “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और रायपुर वासियों के साथ एकता की दौड़ लगाई। देश के प्रथम गृह मंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने 565 से अधिक देशी रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की अखंडता को सुनिश्चित किया, ठीक वैसे ही यह दौड़ सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।’ (Run for Unity)
वहीं BSTV से खास चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ देश की एकता और अखंडता को दर्शाती है। बता दें कि 31 अक्टूबर सरदार पटेल की जयंती और दीपावली का पर्व एक ही दिन है। इसके चलते 29 अक्टूबर को ‘रन ऑफ यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है।
सीएम ने केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को मिलने वाली दो सौगातों को लेकर कहा, ‘आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पीएम नरेंद्र मोदी बिलासपुर में मल्टी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और रायपुर के NIT के पास योग और नेचुरोपैथी का अस्पताल शिलान्यास करेंगे।