रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक बुजुर्ग मौलाना को किस करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के सामने आने पर कांग्रेस ने सुनील पर निशाना साधा है। वहीं बीजेपी ने वीडियो को फेक बताया है। पार्टी ने कहा है कि यह एडिटेड है और विपक्षी दल हार और सुनील सोनी की छवि से डर कर इस तरह का काम कर रहे हैं। (Sunil Soni Fake Video)
थाने पहुंचा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल
वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसमें विधायक अजय चंद्राकर, भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा समेत अन्य कई बीजेपी नेता शामिल थे। (Sunil Soni Fake Video)
साय कैबिनेट की बैठक खत्म, पंचायत और नगरीय निकाय में OBC आरक्षण 50 फीसदी करने समेत अन्य कई अहम फैसलों पर लगी मुहर
गरमाई सियासत
इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर चुनाव के लिए यह सब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वीडियो में सोनी गले लगाकर शायद चुम्मा देते भी नजर आ रहे हैं। मैंने भी वीडियो देखा है। रायपुर दक्षिण के मतदाता अच्छे से सारी चीज समझ रहे हैं। चुनाव है तो अभी गले भी लगेंगे, चुम्मा भी लेंगे, सब करेंगे। मामले पर बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कहा है कि वीडियो फेक है। विपक्षी पार्टी चुनाव हार जाने के डर से इसे प्रचारित कर रही है।
क्या बोले सुनील सोनी?
वहीं, सुनील सोनी ने कहा, ‘एफआईआर दर्ज कराएंगे, वीडियो एडिट कर ऐसा करने वाले जेल जाएंगे। हमने कभी घिनौनी राजनीति नहीं की। कांग्रेस के भ्रम में लोग न आएं।’