भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctor Stipend) को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने प्रदेश के सुपर स्पेशलिस्ट, सीनियर रेसीडेंट, जूनियर रेसीडेंट, पीजी, डिप्लोमा के जूनियर डॉक्टरों का स्टायपेंड बढ़ाया है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2024 से लागू मानी जाएगी। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।
स्टायपेंड (Junior Doctor Stipend) में हुई बढ़ोतरी के मुताबिक PG डिप्लोमा प्रथम वर्ष के जूनियर डॉक्टरों को अब 75,444 को मासिक स्टायपेंड मिलेगा। वहीं, सेकेंड ईयर वालों को 77,764 और थर्ड ईयर वालों को 80,086 प्रति महीने मिलेगा। बता दें कि जूनियर डॉक्टरों की ओर से लंबे समय से स्टायपेंड बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इसके लिए वह कई बार प्रदर्शन भी कर चुके थे।
सिंगरौली बोरवेल हादसे के बाद सख्त हुई मोहन सरकार, लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर गिरी गाज
इतना बढ़ा स्टायपेंड
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पीजी डिप्लोमा प्रथम ईयर के जूनियर डॉक्टरों को 72,633 की जगह 75,444 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
सेकंड ईयर के जूनियर डॉक्टरों को 74,867 रुपए से बढ़कर 77,764 रुपये मिलेंगे।
थर्ड ईयर के जूनियर डॉक्टरों को 77,102 रुपए से बढ़कर 80,086 रुपये मिलेंगे।
इसके अलावा इंटर्नशिप करने वालों को 13,409 से बढ़कर 13,928 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
सुपर स्पेशिलिटी जूनियर डॉक्टर
सरकार ने सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों के स्टायपेंड में भी बढ़ोतरी की गई है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सुपर स्पेशलिटी फर्स्ट ईयर के जूनियर डॉक्टरों का स्टायपेंड 77,102 से बढ़ाकर 80,086 रुपए कर दिया गया है।
सेकंड ईयर का 77,102 से बढ़ाकर 80,086 रुपए और थर्ड ईयर का 84,924 से बढ़ाकर 88,210 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।
इसके साथ ही सीनियर रेसीडेंट के लिए स्टायपेंड 84,924 से बढ़ाकर 88,210 रुपए और जूनियर रेसीडेंट को 59,223 रुपए से बढ़ाकर 61,515 कर दिया गया है।