बलोदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार (Balodabazar Road Accident) में सोमवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां श्रृद्धालुओं से भरी पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि 11 श्रृद्धालु घायल हो गए। 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसा सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम दरचुरा हाइवे पर हुआ है।
अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, तीन की मौत
जानकारी के मुताबिक पिकअप (Balodabazar Road Accident) में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। सभी जतमई घटारानी के दर्शन कर वापस आ रहे थे। घर लौटने से पहले ही वे हादसे का शिकार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप में सवार सभी 12 श्रृद्धालु करहुल के रहने वाले हैं। इनमें से एक 6 साल की बच्ची, 4 महिलाएं और 6 पुरुष घायल हैं। जबकि हादसे में जान गंवाने वाली महिला का नाम कामिनी साहू (50) है।
सिमगा थानी प्रभारी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में दो की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर एक्शन ली रही है।
इससे पहले सोमवार को राज्य के अंबिकापुर में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक कार तेज स्पीड में थी जो कि बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी। इसके बाद ट्रक उसे करीब 1 किमी तक घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में कार सवार एनटीपीसी कर्मचारी और उनकी पत्नी व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।