अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur Road Accident) में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक कार तेज स्पीड में थी जो कि बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी। इसके बाद ट्रक उसे करीब 1 किमी तक घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में कार सवार एनटीपीसी कर्मचारी और उनकी पत्नी व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
MP में एक बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, जबलपुर और मुरैना समेत 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
काराबेल के पास हुआ हादसा
हादसा जिले सीतापुर थाना क्षेत्र (Ambikapur Road Accident) में आने वाले काराबेल के पास एनएच 43 हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, NTPC सिंगरौली में कार्यरत ओडिशा के सुंदरगढ़ निवासी हरिनारायण शर्मा (58) सोमवार रात शाम करीब 5 बजे पत्नी चंदा शर्मा (58) और बेटे पियूष (32) के साथ कार में घर जा रहे थे। इस दौरान NH-43 पर काराबेल के पास उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई।
जानकारी के मुताबिक ट्रक रायगढ़ से अंबिकापुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान तेज स्पीड में आ रही कार का अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर से काटकर शवों को कार से बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड तेज होने की वजह से वो गलत दिशा में चली गई। जिसके चलते हादसा हुआ। वहीं, टक्कर होने के बाद कार के फ्रंट एयर बैग भी खुल गए थे लेकिन तब भी किसी की जान नहीं बच सकी।
ट्रक ड्राइवर भागा
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार सवार मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।