रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 IAS अफसरों के विभागों में बदलाव (Chhattisgarh News) किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश में हिमशिखर गुप्ता को गृह और जेल विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सीआर प्रसन्ना को ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान से मुक्त किया। उनकी जगह आईएएस निहारिका बारिक को एडिश्नल चार्ज मिला है।

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्राशसनिक फेरबदल, 4 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, दो को मिला अतिरिक्त प्रभार

चंदन कुमार (Chhattisgarh News) को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक का एडिश्नल चार्ज मिला है। वहीं राजेंद्र कुमार कटारा को पाठ्यपुस्तक निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार की पोस्टिंग मिली है। बता दें कि इससे पहले राज्य में चार IPS अफसरों को अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग दी गई।

छत्तीसगढ़ कैडर के इन चार IPS अफसरों को सरकार ने अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग दी है। ये सभी वो आईएएस ऑफिसर हैं जो अपने दूसरे राउंड की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आकाश श्रीमाल को सीएससी जगदलपुर, अजय कुमार को सीएसपी सिविल लाइन रायपुर, अक्षय प्रमोद को सीएसपी बिलासपुर और विमल कुमार पाठक को सीएसपी दर्री कोरबा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वहीं 28 अगस्त को राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ था। इसके तहत चार IAS अफसरों का तबादले किए गए थे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, चार में से दो अफसर राजेंद्र कटारा और प्रसन्ना आर. को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बीते बुधवार की रात 8 बजे तबादलों का आदेश जारी किया गया था। जिसमें तीन घंटे बाद यानी 11 बजे संशोधन किया गया।

पहले जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर संभाग का कमिश्नर बनाया गया था। बाद में आए संशोधित आदेश के मुताबिक उन्हें उच्च शिक्षा आयुक्त बनाया गया। उनकी जगह पर रायपुर के कमिश्नर महादेव कांवरे को बिलासपुर संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आदेश के अनुसार, आईएएस नीलम नामदेव एक्का को बिलासपुर संभाग आयुक्त के स्थान पर मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। राजेंद्र कुमार कटारा को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं प्रसन्ना आर. को उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।