रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Chhattisgarh administrative reshuffle) हुआ है। बुधवार की रात 4 IAS अफसरों का तबादला हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, चार में से दो अफसर राजेंद्र कटारा और प्रसन्ना आर. को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
खेल दिवस के मौके पर राज्य खेल अलंकरण समारोह का होगा आयोजन, खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे CM साय
बता दें कि सरकार की ओर से बुधवार रात 8 बजे तबादले (Chhattisgarh administrative reshuffle) का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद रात करीब 11 बजे उसमें संशोधन किया गया। पहले जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर संभाग का कमिश्नर बनाया गया था। बाद में आए संशोधित आदेश के मुताबिक उन्हें उच्च शिक्षा आयुक्त बनाया गया। उनकी जगह पर रायपुर के कमिश्नर महादेव कांवरे को बिलासपुर संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आईएएस नीलम नामदेव एक्का को बिलासपुर संभाग आयुक्त के स्थान पर मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। राजेंद्र कुमार कटारा को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं प्रसन्ना आर. को उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इससे पहले 20 अगस्त को भी राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था। जिसमें चार आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। आईएएस अभिजीत सिंह को चिकित्सा शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके पास पहले से ही गृह व जेल विभाग की जिम्मेदारी थी। इसके अलावा प्रभात मलिक को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
इसके साथ ही उन नए आईएएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई, जो प्रोबेशन पीरियड में हैं। इसके तहत 2022 बैच की आईएएस नम्रता चौबे को महासमुंद जिले के सरायपाली में एसडीएम का पद सौंपा गया है। वह अभी बलौदाबाजार में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात थीं। इसी तरह, कांकेर में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात प्रखर चंद्राकर को जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सारंगढ़ का एसडीएम बनाया गया।