भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित मध्यप्रदेश कांग्रेस (congress office board controversy) के मुख्यालय पर लगे नो एंट्री के बोर्ड पर बवाल मच गया है। कार्यालय के तीनों मेन गेट पर लगे इन बोर्डों पर लिखा था, ‘PCC कार्यालय का कार्य समय: सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक… रविवार अवकाश।’

इन टाइमिंग वाले बोर्ड पर कांग्रेस वर्कर्स ने असंतोष और गुस्सा जाहिर किया था। जिसके बाद गुरुवार को पार्टी के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी और अमित शर्मा ने खुद ही उन्हें उखाड़ फेंका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं बोर्ड लगवाना वाला कांग्रेस संगठन विवाद बढ़ने पर इससे भाग रहा है।

सफाई कर्मचारियों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट लाभ समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

बीजेपी का तंज

कार्यालय (congress office board controversy) के बाहर टाइमिंग फिक्स वाले बोर्ड लगाये जाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘पार्ट टाइम अध्यक्ष की , पार्ट टाइम कांग्रेस…. शायद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ठीक ही कहते है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेताओ की सत्ता की खुमारी अभी तक नहीं उतरी है , वो ख़ुद को अभी भी सत्ता में ही समझ रहे हैं। जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद हज़ारो कांग्रेसजन कांग्रेस छोड़ चुके है, थोड़े से कांग्रेसजन ही बचे हैं।’

‘अब उनसे मिलने के लिये भी मध्यप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित… रविवार को पूर्ण अवकाश… कॉर्पोरेट कल्चर पर अब चलेगी जीतू पटवारी की कांग्रेस। शाम 6 बजे बाद और रविवार को अब “सरूर और मस्ती” में दिखेंगे कांग्रेसजन। जीतू पटवारी के इस निर्णय को उन्हीं के प्रवक्ताओं ने दिखाया ठेंगा। बोर्ड उखाड़कर फ़ेका? अब कांग्रेस में तो यह होता ही आया है कि मनमोहन सिंह के अध्यादेश को राहुल गांधी ने फाड डाला था और अब एमपी में जीतू पटवारी के आदेश को उनके प्रवक्ताओं ने ही धूल चटा दी। अजब कांग्रेस – ग़ज़ब कांग्रेस।’

वहीं, मामले पर कांग्रेस का कहना है कि कार्यालय में रेनोवेशन का काम चल रहा है। इस वजह से कार्यकर्ताओं की सहूलियत के लिए यह कदम उठाया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस मामले पर कहा, ‘अभी पीसीसी में रेनोवेशन चल रहा है। पार्टी प्रमुख जीतू पटवारी का ऑफिस को लेकर जो दृष्टिकोण है कि ऑफिस ऐसा होना चाहिए। तो उसके लिए टाइम नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से अभी रविवार के लिए कहा है। पूरी बिल्डिंग का रेनोवेशन हो रहा है। असल में जो कारीगर, कारपेंटर काम कर रहे हैं उनको सही टाइम नहीं मिल पा रहा है। 11 से 6 बजे तक और संडे ऑफ करके एक दो वीक में काम पूरा हो जाएगा।’