भोपाल। सफाई कर्मचारियों के हित में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसमें विनियमित कर्मचारियों को परमानेंट करने, अनुकंपा नियुक्ति, रिटायरमेंट के लाभ जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।(Sanitation Workers)
विनियमित कर्मचारियों को किया जाएगा स्थाई
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने विनियमित कर्मचारियों को परमानेंट करने का फैसला लिया है। जहां रिक्त पदों पर विनियमित कर्मचारियों को स्थाई किया जाएगा। साथ ही 2007 से 2016 तक के दैनिक वेतन भोगियों को रेगुलेट करने का फैसला भी किया गया है।(Sanitation Workers)
विनियमित होने पर मिलेंगे 18 हजार रुपए
इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों को विनियमित होने पर 8 हजार की जगह 18 हजार सैलरी मिलेगी। नौकरी के दौरान मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नौकरी मिलेगी। सफाई कर्मचारियों की गंभीर बीमारी होने पर उन्हें 5 साल पहले रिटायरमेंट का लाभ मिलेगा। गंभीर रूप से बीमार कर्मचारियों के परिवार को अनुकंपा मिलेगी। मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को भी अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।(Sanitation Workers)
लाडली बहना आवास योजना को लेकर भी आदेश जारी
इसके अलावा प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना के बाद अब लाडली बहना आवास योजना का भी लाभ मिलना शुरू होने वाला है। प्रदेश की CM अंत्योदय आवास का नाम बदलकर लाडली बहना आवास योजना हो गया है। इस संबंध में सभी कलेक्टर और जिला पंचायत CEO को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।(Sanitation Workers)
सीएम मोहन यादव पहुंचे बेंगलुरू, एचएएल के इक्विपिंग और फाइनल असेंबली का किया अवलोकन
11 महीने पहले मिली थी मंजूरी
करीब 11 महीने पहले कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण इस पर अमल नहीं हो पाया था। मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम बदलकर लाडली बहना आवास योजना कर दिया गया है। इसको लेकर मंगलवार, 6 अगस्त को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टर और जिला पंचायत CEO को आदेश जारी कर दिए हैं।