रायपुर। सीएम विष्णुदेव (CM Vishnudev Sai) साय प्रदेश की 70 लाख महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं को रक्षाबंधन से पहले गिफ्ट देने जा रहे हैं। दरअसल सीएम आज (गुरुवार) जगदलपुर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वह महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त जारी करने के साथ ही वह ‘महतारी वंदन मोबाइल एप’ भी लॉन्च करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने महतारी वंदन योजना की सभी हितग्राहियों से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने की अपील की।
आने वाला है ‘राखी’ त्यौहार,
संग लाएगा खुशियां अपार,माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज दिनांक आज जगदलपुर से ‘महतारी वंदन योजना’ की 6वीं किस्त जारी करेंगे।#संवर_रहा_छत्तीसगढ़#VishnuKaSushasan pic.twitter.com/ZII5c3ByZw
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 1, 2024
5 माओवादियों ने किया सरेंडर, कई घटनाओं में रहे हैं शामिल
एप के फायदे
इस एप (CM Vishnudev Sai) की सहायता से योजना की हितग्राही महिलाओं को हर महीने भुगतान हुई राशि के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें योजना से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध रहेगी। एप में किसी हितग्राही की मृत्यू हो जाने पर उसकी सूचना एप के जरिए दी जा सकती है। इसके साथ ही यदि किसी हितग्राही महिला को योजना से जुड़ी कोई शिकायत है तो वो इसकी जानकारी भी एप पर दे सकती है।
यदि कोई इस योजना से मिल रहे लाभ को छोड़ना चाहता है तो वह इस एप के जरिए ऐसा कर सकता है। सरकार द्वारा योजना से जुड़ी अहम जानकारियां समय-समय पर इस एप के माध्यम से दी जा सकेंगी।
महतारी वंदन एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें। इसके बाद सर्चबार में एप का नाम टाइप करने पर वह प्रदर्शित हो जाएगी। अब इंस्टाल पर क्लिक करें। इसके बाद यह आपके फोन में शो होना शुरू हो जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की गई थी। 10 मार्च 2024 से शुरू हुई इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये मिलते हैं।