बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। भैरमगढ़ एरिया कमेटी के अंतर्गत बुधवार को एक लाख रुपये के इनामी DKAMS अध्यक्ष मंगू पोटाम समेत 5 माओवादियों ने सरेंडर किया है। इन माओवादियों ने नक्सल संगठन में पारिवारिक सुख से वंचित रहने और माओवादियों के जीवन शैली और विचारधारा से क्षुब्ध होकर समर्पण किया है।(Bijapur News)

SP और CRPF डीआईजी के सामने आत्मसमर्पण

शहीदी सप्ताह के दौरान माओवादियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया था।इन माओवादियों ने बीजापुर के पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ डीआईजी के सामने आत्मसमर्पण किया है। जिसके बाद पुलिस ने माओवादियों को सरकारी प्रोत्साहन नीति के तहत 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी।(Bijapur News)

मोहन सरकार ने बढ़ाई मूंग खरीदी की तारीख, कृषि मंत्री ने सीएम का जताया आभार

142 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

समर्पण करने वाले माओवादी कई आपराधिक गतिविधियों, जैसे हत्या, फायरिंग, और आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल थे। बता दें कि वर्ष 2024 में अब तक 142 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। वहीं विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 310 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।(Bijapur News)