भोपाल। प्रदेश में फिलहाल किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय ना रहने के चलते लगातार बारिश का सिलसिला थम गया है। हालांकि कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं इस तरह की बारिश होती रहेगी। बुधवार से बारिश की गतिविधियों में कुछ तेजी आने की संभावना है।(Weather Updates)
पश्चिम बंगाल के ऊपरी भाग में सक्रिय हुआ चक्रवात
वहीं, बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल के पास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। इसके प्रभाव से गुरुवार से अच्छी बारिश का दौर फिर शुरू होने की संभावना है। बता दें कि, इस सीजन में 1 जून से 6 अगस्त की सुबह तक प्रदेश में 623.7 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (519.8 मिमी.) की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है।(Weather Updates)
बारिश का हाल
इसमें पूर्वी मध्य प्रदेश में अब तक 664.5 मिमी. बारिश हुई, जो सामान्य बारिश (569.9 मिमी.) के मुकाबले 17 फीसदी अधिक है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में अभी तक 592.4 मिमी. बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश (481.3 मिमी.) के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा है। हालांकि मंगलवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक छिंदवाड़ा, नौगांव और खंडवा में तीन, भोपाल में दो, सागर में 0.6, उज्जैन में 0.4, धार और इंदौर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।(Weather Updates)
बीजेपी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, सीएम समेत दिग्गजों ने प्रभात झा को किया याद
फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना
वर्तमान में गांगेय क्षेत्र और उससे लगे पश्चिमी बंगाल पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस मौसम प्रणाली के आगे बढ़ने से गुरुवार से मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने की भी संभावना है।