भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Weather Update) में पिछले महीने एंट्री लेने वाला मानसून अब पूरी तरह छा गया है। दोनों ही राज्यों में अब तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरूवार यानी आज सुबह से यहां के कई जिलों में बारिश हो रही है। बता करें मध्यप्रदेश की तो यहां आंधी-बारिश के दो सिस्टम एक्टिव हैं। जिसके चलते पूरे प्रदेश में कही हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है।
14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक आज भोपाल और शिवपुरी समेत राज्य के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं विभाग ने इंदौर समेत राज्य के अन्य जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार जताएं हैं।
प्रदेश स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मौजूदा समय में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के चलते प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। जिससे पूरे राज्य में मौसम बदल गया है और कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे के की बात करें तो इस दौरान भोपाल, धार और ग्वालियर समेत 15 जिलों में तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग ने गुरुवार को रायपुर समेत राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा और जांजगीर जिले में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।
इससे पहले बुधवार को हुई तेज बारिश से बिलासपुर के निचले इलाकों में पानी भर गया। जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बीते 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश जशपुर जिले के कुनकुरी में दर्ज की गई। मौसम केंद्र के मुताबिक यहां बुधवार को 50 मिलीमीटर बारिश हुई।
तापमान लुढ़का
एमपी और छत्तीसगढ़ में बारिश होने से मौसम बदल गया है। पिछले महीने तक जिस गर्मी से लोग परेशान थे उससे राहत मिली है। 40 डिग्री के पार रहने वाला पारा लुढ़ककर 30-32 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।