रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (Chhattisgarh) आज राजधानी रायुपर में जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के जरिए वो आम नागरिकों की समस्याओं को सुनेंगे और तुरंत उनका निराकरण भी करेंगे।
हाथरस में भगदड़ से 100 से ज्यादा लोगों की मौत, सीएम मोहन और विष्णु देव साय ने जताया दुख
अधिकारी रहेंगे मौजूद
जनदर्शन (Chhattisgarh) में अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में आए आम लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद सीएम फौरन अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से लोग आयेंगे। जहां सीएम उनसे सीधे संवाद करेंगे। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चलने वाले इस जनदर्शन में सीएम खुद लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
दूसरा जनदर्शन कार्यक्रम
बता दें यह दूसरा जनदर्शन कार्यक्रम है, इससे पहले 27 जून को इसका आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे प्रदेश से लोग आए थे। जिनकी समस्याओं को सीधे संवाद के जरिए सीएम साय ने सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान कई समस्याओं का तुरंत निराकरण भी सीएम साय ने किया था।
लोगों से सुझाव लेंगे सीएम
कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन मुख्यमंत्री के नाम लेकर जाना होगा। इसके साथ ही अपनी शिकायत से जुड़े दस्तावेज भी साथ रखने होंगे। इस दौरान सीएम साय सरकारी योजनाओं के बारे में जनता से फीडबैक भी लेंगे। साथ ही इन योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में भी उनसे जानेंगे।
बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के सहयोग केंद्र की शुरूआत
वहीं, रायपुर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे कैंपस में गुरूवार यानी आज से सहयोग केंद्र शुरू होगा। इस दौरान राज्य के आम लोग मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी परेशानियां बता सकेंगे। यहां आम लोगों के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता भी मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों को अपनी समस्याएं बता सकेंगे। सहयोग केंद्र में डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ तीन मंत्री लखनलाल देवांगन, दयालदास बघेल और श्याम बिहारी जायसवाल की ड्यूटी लगाई गई है।