जबलपुर। मेरा रिकॉर्ड रहा है मैं थाने में घुसकर मारता हूं….ये शब्द किसी छुटभैये नेता के नहीं हैं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के हैं जिसने कई बार जनता का प्रतिनिधित्व भी किया है। इतन ही नहीं नेताजी ने पुलिस के बड़े अधिकारी के सामने पुलिस पर ही तरह-तरह के गंभीर आरोप भी लगाए और पुलिस मूकदर्शक बनकर सुनती रही। मामला एक युवक की मौत से जुड़ा बताया जा रहा है। जिससे नेताजी इतने गुस्साए कि वो अपनी भाषाशैली पर काबू न रख सके, और सैकड़ों लोगों के सामने उनकी जुबान से निकलने वाला हर शब्द मर्यादा को तार-तार करता रहा।(Threatened Police)

गोली मारकर की गई हत्या

बता दें कि, चांदमारी इलाके में रहने वाले राकेश गोटिया अपने एक परिजन के घर गए हुए थे, जहां उनके साथ पहले मारपीट की गई और बाद में उन्हें गोली मार दी गई। जिसके बाद इलाज के दौरान राकेश गोटिया की मौत हो गई। जिस वक्त ये वारदात हुई उनके मित्र सनी और शुभम भी साथ थे। इसी दौरान घमापुर के दुर्गा मंदिर के पास यस, अनमोल, करण और शिव नाम के चार लोगों ने विवाद करना शुरू कर दिया और विवाद करने के बाद एक गोली चली जिसमें राकेश की मौत हो गई।(Threatened Police)

घेराव करने थाने पहुंचे थे पूर्व मंत्री

जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा से बीजेपी नेता और पांच बार विधायक रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर थाने पहुंचे, क्योंकि राकेश के परिजन उसका शव लेकर घमापुर थाने आए और इन लोगों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। तभी इस मौके पर अंचल सोनकर ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि, ”यह गुंडागर्दी पुलिस के संरक्षण में चल रही है, जिन लोगों ने मर्डर किया है उन्हीं लड़कों ने पहले एक युवक को चाकू मारा बाद में जबरन राकेश गोटिया को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद इन्हीं बदमाशों ने एक होटल में जाकर अपना बर्थडे मनाया।”(Threatened Police)

‘पुलिस के संरक्षण में चल रहा है जुआ और सट्टा’

बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि, ”इस पूरे इलाके में पुलिस के संरक्षण में जुआ सट्टा और अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। यदि आरोपियों को चाकू मारने के तुरंत बाद पकड़ लिया जाता तो एक बेगुनाह की जान नहीं जाती।” अंचल सोनकर ने थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि, ”सुधर जाओ नहीं तो मैं थाने में घुसकर मारूंगा।” अंचल सोनकर का आरोप है कि आखिर एक एएसआई को पुलिस बचाने में क्यों लगी हुई है क्यों वरिष्ठ अधिकारी बार-बार उसकी पोस्टिंग स्थानीय में करते हैं।(Threatened Police)

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खबर, 16 अगस्त तक करा सकते हैं फसलों का बीमा

ASI का ट्रांसफर, दो सिपाही लाइन अटैच

हालांकि इस घटनाक्रम के बाद जबलपुर पुलिस के सिटी सर्किल की एडिशनल एसपी सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि, ”रामपुर थाने में पदस्थ एक एएसआई को ट्रांसफर कर दिया है और दो सिपाहियों को लाइन अटैच किया गया है।” अंचल सोनकर का कहना है कि, ”बीते कुछ दिनों में जबलपुर की उत्तर पूर्व विधानसभा में गुंडागर्दी चरम पर पहुंच गई है और चार लोगों की हत्या हो चुकी है। दिनदहाड़े महिलाओं के साथ लूट की वारदात हो रही हैं।