नई दिल्ली। विश्वकप (T20 World Cup 2024) के अपने तीसरे लीग मुकाबले में भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया  सुपर-8 में जगह बनाने वाली ग्रुप – ए की तीसरी और विश्वकप की चौथी टीम बन गई। उससे पहले ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका और ग्रुप-सी से वेस्टइंडीज भी सुपर-8 में पहुंच चुकी हैं।

इस मैच में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान को भी फायदा हुआ है। अमेरिका के हारने से उसकी इस मेगा इवेंट (T20 World Cup 2024)  के अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। हालांकि, इसके लिए उसे ग्रुप की दूसरी टीमों के परफॉर्मेंस पर निर्भर रहना होगा।

पालतू हाथी ही बना काल, पैरों से कुचलकर ली महावत की जान, पुलिस ने कस्टडी में लिया

कैसे सुपर-8 में पहुंचेगी पाकिस्तान?

भारत-अमेरिका मैच से पहले दोनों ही टीमों के 4-4 अंक थे। मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत के 6 अंक हो गए और वह अगले राउंड में पहुंच गई। अब अमेरिका का अगला मैच आयरलैंड से है। यदि अमेरिकी टीम इस मैच में हार जाती है तो उसके 4 अंक ही होंगे। वहीं, यदि पाकिस्तान का अगला मैच भी आयरलैंड से ही है। अगर पाक टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो उसके अमेरिका जितने ही 4 अंक हो जाएंगे। ऐसे में अच्छे रनरेट वाली टीम सुपर-8 में जगह बनाएगी।

मानसून के लिए अभी और करना होगा इंतजार, अब इस दिन लेगा मध्यप्रदेश में एंट्री!

पाकिस्तान का मैच अमेरिका के बाद होगा, इस कंडीशन में यह निर्धारित हो जाएगा कि उसे सुपर-8 में जगह बनाने के लिए इस मुकाबले को कितने मार्जिन से जीतना होगा। अभी अंक तालिका पर नजर डालें तो पाकिस्तान भले ही अमेरिका के मुकाबले एक मैच कम जीता हो पर उसकी रनरेट मेजबान टीम से बेहतर है।

अतिक्रमण के खिलाफ इंदौर नगर निगम का बड़ा एक्शन, अन्नापूर्णा कॉलोनी में खाली कराई जा रही करोड़ों की जमीन