भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी भीषण गर्मी के बीच लोगों के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल,राज्य में आमतौर पर जून के दूसरे सप्ताह तक एंट्री लेने वाले मानसून (MP Weather Alert) का आगमन कुछ दिन के लिए टल सकता है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक,राज्य में 15 जून तक दस्तक देने वाले मानसून की एंट्री 2 से 3 दिन आगे बढ़ सकती है। फ्री प्रेस जर्नल ने आईएमडी के मौसम केंद्र भोपाल से बातचीत में बताया कि राज्य में बारिश की आवक 18 जून तक हो सकती है। बारिश की शुरूआत राज्य (MP Weather Alert) के दक्षिणी भाग यानी निमाड़ और महाकौशल क्षेत्र से होगी।

वर्षा ऋतु को लेकर मंत्री सिलावट गंभीर, आपदा प्रबंधन के कार्यों की होगी मॉनिटरिंग

प्री मानसून एक्टिविटी से मिली राहत

प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियाों की शुरूआत हो चुकी है। राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई शहरों में काले-घने बादल छा रहे हैं। जिससे लोगों को तपिश वाली गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में नमी की वजह से राज्य के कई शहरों में बारिश होने के संभावना बढ़ी है। विभाग के मुताबिक गुरूवार को जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल,सागर, दहोज, शहडोल, राजगढ़ समेत कई शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जिससे वहां के लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि इस दौरान बारिश के बाद पड़ने वाली उमस लोगों को परेशान कर सकती है।

एमबीए पेपर लीक मामले में डीएवीवी प्रबंधन का बड़ा एक्शन, आइडलिक कॉलेज पर लगाया 5 लाख का जुर्माना, 3 साल तक एग्जाम सेंटर भी नहीं बनेगा

राज्य में दो तरह का मौसम

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्री-मानसून गतिविधियों (Pre-monsoon activity) की वजह से मध्यप्रदेश में अभी दो तरह का मौसम है। जहां एक और राज्य का दक्षिणी भाग में बारिश हो रही है तो वहीं पूर्वी और पश्चिमी भाग में भीषण गर्मी पर रही है। बुधवार को छतरपुर और निवाड़ी जिले में तापमान 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया था।