बैतूल। प्रदेश के बैतूल से शर्मानक मामला सामने आया है। जहां असामाजिक तत्वों ने प्राथमिक स्कूल की दीवारों और दरवाजों पर अपशब्द लिख दिए। जब बच्चे और शिक्षक स्कूल पहुंचे तो यहां का नजारा देख उनकी आंखें शर्म से झुक गईं। जिसके बाद शिक्षकों ने सभी बच्चों को कुछ देर के लिए अंदर जाने से रोक दिया।(Shameful Act )

दीवारों पर लिखीं गालियां

जानकारी के मुताबिक, ये मामला विवेकानंद वार्ड की शासकीय प्राथमिक पाठशाला का है। जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने स्कूल परिसर की दीवारों को अपशब्द लिखकर गंदा कर दिया। वहीं इस घटना के बाद स्कूल स्टाफ ने थाने में इसकी शिकायत करने की बात कही है।इस करतूत से शिक्षक और बच्चों के पालक आक्रोशित हैं, वो ऐसा गंदा काम करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।(Shameful Act )

नो-हॉकर्स जोन बनेगा न्यू मार्केट, दुकानों पर होगा गुलाबी रंग, बैठक में लिया गया निर्णय

परिजनों में आक्रोश

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी स्कूल में बदमाश ताला तोड़ने का प्रयास कर चुके है।शिक्षा के मंदिर में असामाजिक तत्वों की इस करतूत से बच्चों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहे हैं। क्योंकि परिजन बच्चों को बिना किसी डर के स्कूल में पढ़ाई करने के लिए भेजते हैं, इस तरह की घटना से उनमे भी डर का माहौल व्याप्त है।