भोपाल। आने वाले समय में न्यू मार्केट का स्वरूप बदलेगा। मार्केट में नो-हॉकर्स कार्नर बनाया जाएगा। साथ ही सभी 1300 दुकानों पर गुलाबी रंग किया जाएगा। पिंक पार्किंग फिर से शुरू की जाएगी। इतना ही नहीं, 50 साल पुराने आवंटियों पर नए अधिनियम लागू नहीं किए जाएंगे। यह निर्णय न्यू मार्केट व्यापार सरंक्षण समिति, नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में लिया गया।(Bhopal New Market)

विधायक, कलेक्टर समेत कई लोग मौजूद

न्यू मार्केट के व्यापारियों ने विधायक भगवानदास सबनानी, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम अपर आयुक्त टीना यादव से कहा कि न्यू मार्केट में अस्थाई विभिन्न वस्तुओं की दुकानों से अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। दोपहिया वाहन प्रवेश कर रहे हैं। इससे पैदल आवाजाही करने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव शुरू होने वाला है। फिर नवरात्र, दशहरा, दीपावली पर्व आएंगे। ऐसे में हर दिन ग्राहकों की संख्या 50 से 60 हजार तक पहुंच जाएगी।(Bhopal New Market)

‘अपनी दुकानों पर गुलाबी रंग करवाएं दुकानदार’

वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र ने कहा कि व्यापारी स्वप्रेरणा से अपनी दुकानों पर गुलाबी रंग पुतवाएं। इससे न्यू मार्केट का सौंदर्य बढ़ेगा। जिस पर व्यापारियों ने सहमति जताई। नो-हॉकर्स जोन करने के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।(Bhopal New Market)

आवेदक की याचिका पर हाईकोर्ट का सूचना आयोग को नोटिस, एक साल से आयोग में लंबित है अपील

निगम आयुक्त ने व्यापारियों से मांगा सहयोग

इसके साथ ही नगर निगम की अपर आयुक्त टीना यादव ने पिंक पार्किंग फिर से शुरू कराने, चारों तरफ पार्किंग व्यवस्था फिर से करने और त्योहारों के समय अलग से पार्किंग स्थलों की व्यवस्था कराने की बात कही। इसके लिए व्यापारियों से सहयोग भी मांगा। बैठक में विधायक सबनानी ने नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्योहर शुरू होने से पहले व्यवस्थाएं करने का सुझाव दिया।