जबलपुर (Jabalpur)। छोटी—सी बात इतनी बढ़ जाएगी, हादसे का शिकार हुए स्टूडेंट्स ने खुद भी ये नहीं सोचा होगा। वैसे मामूली सी बात पर झगड़े होना, ऐसा मामला पहली बार नहीं आया, लेकिन इतना बड़ा हादसा किसी को भी हैरत में डाल सकता है। Students Murder case
दरअसल, शनिवार देर रात घमापुर थाना अंतर्गत पीएससी के छात्र की हुई निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हैरत की बात यह है कि मामूली बात पर घटना को अंजाम दे दिया गया। Students Murder case
आधा दर्जन युवकों ने किया था हमला
बताया जा रहा है कि गाड़ी को ओवरटेक करने की बात पर आरोपियों और छात्रों में विवाद हुआ था। इतनी सी बात पर तकरीबन आधा दर्जन युवकों ने दो छात्रों पर बेरहमी से चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के एमसीए के छात्र और पीएससी की तैयारी कर रहे बालाघाट निवासी 27 वर्षीय शुभम भोमर्ड पर हमला कर दिया था। Students Murder case
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
पूरी वारदात पास ही के एक मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। पुलिस सरगर्मी से इस हत्याकांड के बाद आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी। इस बीच बुधवार देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि पाट बाबा की पहाड़ियों के पास जंगल में हत्या का मुख्य आरोपी कार्तिक चौधरी छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी कार्तिक को धर दबोचा जिसने जुर्म कबूला है और हत्या की वजह भी बताई। जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। कार्तिक ने पूरी वारदात को अपने अन्य 9 साथियों के साथ अंजाम दिया था जिनके विरुद्ध भी नामजद FIR दर्ज कर ली गई है और सभी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। Students Murder case