भोपाल। केंद्रीय कैबिनेट  ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खरीफ की 14 फसलों पर MSP को मंजूरी दे दी है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान मीडिया के लिए जारी संदेश में कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी जो कहते हैं, वह कर के दिखाते हैं, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 14 खरीफ फसलों की MSP में वृद्धि करने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं। Cabinet approves MSP

उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा विपणन सत्र 2024-25 के लिए सभी आवश्यक खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी देने से किसानों को बड़ी आर्थिक मदद मिलेगी और उनके जीवन का एक नया अध्याय आरंभ होगा। यह पहल जनकल्याणकारी भाव से किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाली सिद्ध होगी। MSP में इस वृद्धि से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अन्नदाताओं को दी गई पहली गारंटी पूर्ण होगी और देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। Cabinet approves MSP

 धान का समर्थन मूल्य 2 हजार 300 रुपये प्रति क्विंटल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 14 प्रकार की फसलों के मूल्यों में वृद्धि की गई है। धान का समर्थन मूल्य 2 हजार 300 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है, इसमें 117 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है। कपास का नया न्यूनतम समर्थन मूल्य अब 7 हजार 521 रुपये होगा, यह पिछली दर से 501 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। इसी प्रकार उत्पादकों को उनके उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, तुअर, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, तिल, रामतिल आदि के न्यूनतम मूल्य में वृद्धि की गई है।Cabinet approves MSP

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हाईब्रि़ड ज्वार अब 3 हजार 371 रुपये, मालदंडी ज्वार 3 हजार 421 रुपये प्रति क्विंटल और बाजरा 2 हजार 625 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा जाएगा। रागी 4 हजार 290 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने के लिए दरों में 444 रुपये की वृद्धि की गई है इसी प्रकार मक्का अब 2 हजार 225 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। सोयाबीन में 292 रुपये की वृद्धि की गई है, अब यह 4 हजार 892 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा जाएगा। तिल की दर में 632 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है, अब यह 9 हजार 267 रुपये प्रति क्विंटल की दर से लिया जाएगा।Cabinet approves MSP