इंदौर। बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए बयान से सिख समाज में भारी नाराजगी है।किसान आंदोलन में शामिल सिख समाज पर कंगना रनौत ने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर श्री गुरु सिंघ समाज और इंदौर के सिख समाज ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है। साथ ही उन्होंने कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेने की मांग भी की।(Protest against Kangana)
कलेक्ट्रेट चौक पर कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन
इंदौर के कलेक्टर चौक पर सिख समाज के लोगों ने कंगना रनौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सिख समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।साथ ही कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेने की भी मांग की।(Protest against Kangana)
‘सिख समाज से माफी मांगें कंगना रनौत’
बीजेपी सांसद के सिख समाज पर दिए गए बयान को लेकर श्री गुरु सिंह समाज के अध्यक्ष रिंकू भाटिया ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद कंगना संपूर्ण सिख समाज से माफी मांगें। साथ ही सिख समाज के लोगों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से कंगना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सिख समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन भी दिया।(Protest against Kangana)
बीजेपी ने कंगना के बयान से किया किनारा
हालांकि, कंगना रनौत के बयान के बाद बीजेपी नेतृत्व ने उनको फटकार लगाई है। साथ ही बीजेपी ने स्पष्टीकरण भी दिया है। बीजेपी ने कहा कि कंगना रनौत की टिप्पणी पार्टी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। बीजेपी ने बयान जारी करते हुए कहा कि कंगना रनौत पार्टी की ओर से नीतिगत मामलों पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं। उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही बीजेपी ने कंगना को भविष्य में इस तरह के बयान देने से बचने का निर्देश दिया है।(Protest against Kangana)
हाजी शहज़ाद समेत फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित, 10 टीमें अलग-अलग कर रहीं तलाश
इस बयान से शुरु हुआ विवाद
दरअसल, कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा था कि अगर सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए होते तो किसानों के विरोध प्रदर्शन से भारत में बांग्लादेश जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती थी।