छतरपुर। पत्थरकांड को लेकर पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। पुलिस ने हाजी शहजाद समेत अन्य फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस अब तक पत्थरबाजी मामले में 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि दो आरोपी नाजिम चौधरी और मौलाना इरफान की पुलिस ने कोर्ट से रिमांड ले ली थी। उसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए कई सबूत इकट्ठा किए हैं।(Chhatarpur Case)
‘आरोपियों के पास से कई साक्ष्य मिले हैं’
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से केस से संबंधित कई साक्ष्य और सबूत मिले हैं। आरोपी नाजिम के घर से दो तलवारें और आरोपी मौलाना इरफान के घर से कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पुलिस ने जुटाए हैं। बता दें कि मामले में मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली के अलावा कई अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।(Chhatarpur Case)
‘शहजाद के लिए लुकआउट नोटिज जारी’
हालांकि, पुलिस ने शहजाद के लिए लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है, ताकि वह देश छोड़कर न जा सके। 21 अगस्त को भीड़ ने थाने पर पथराव किया था। इस घटना में टीआई अरविंद कुजूर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार और दो अन्य सिपाही घायल हुए थे। जिसके बाद प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की करोड़ों की हवेली जमीदोज कर दी थी।(Chhatarpur Case)
“भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा”, मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी 10 टीमें
अब फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 टीमें तलाश कर रही हैं। इस दौरान पुलिस ठिकानों पर लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली पुलिस की गिरफ्त से दूर है और पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।